Oppo लाया दो डिस्प्ले वाले फोन का नया वेरिएंट, पहले से ज्यादा पावरफुल हुई परफॉर्मेंस

ओप्पो (Oppo) ने फ्लिप फोन- Oppo Find N2 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। फोन का नया वेरिएंट 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को दिसंबर 2022 में पेश किया था। यह पहले 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट में आता है। फोन को कंपनी ने चीन में ही लॉन्च किया है। बाकी मार्केट्स में भी इसकी एंट्री जल्द हो सकती है। फोन के नए वेरिएंट की कीमत 6,999 युआन (83,100 रुपये) है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 6.8 इंच का फुल एचडी+ E6 AMOLED मेन डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240Hz तक के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन का आउटर AMOLED डिस्प्ले 3.26 इंच का है। इसमें कंपनी 60Hz तक का रिफ्रेश रेट दे रही है। 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी दो रियर कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4300mAh की बैटरी से लैस है, जो 44 वॉट की SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।