Haryana News

आ गया OnePlus एक और नया फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

 | 
आ गया OnePlus एक और नया फोन, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

वनप्लस एक के बाद एक अपने नए हैंडसेट ला रहा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही OnePlus 11 और OnePlus 11R को लॉन्च किया था। कंपनी ने MWC 2023 में अपने नए हैंडसेट OnePlus 11 Concept से भी पर्दा उठा दिया है। नए डिवाइसेज की लिस्ट में अगला नाम OnePlus Ace 2V का है। यह फोन हाल में चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2 का डाइमेंसिटी वर्जन है। कंपनी के प्रेसिडेंट ने वीबो पर इस फोन को ऑफिशियली कन्फर्म भी कर दिया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन एक टिपस्टर ने इसका खुलासा कर दिया है। 

अगले महीने होगा लॉन्च
वीबो पर टिपस्टर ने एक फोटो शेयर करके बताया कि यह फोन चीन में 7 मार्च को लॉन्च होगा। इसकी प्री-बुकिंग उसी दिन शुरू हो जाएगी। फोन में कंपनी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट ऑफर करने वाली है। टिपस्टर की मानें तो यह फोन वनप्लस एस 2 के एक लेवल नीचे होगा। वनप्लस का यह अपकमिंग फोन कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट हो चुका है। इसका मॉडल नंबर PHP110 है। 

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन के रियर में प्लास्टिक और ग्लास फ्रेम का इस्तेमाल करने वाली है। इसमें 2772x1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल देखने को मिलेगा। फोन का डिस्प्ले अल्ट्रा-नैरो बेजल्स के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

यह फोन 12GB तक की LPDDR4x RAM और 512GB तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सस का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। 

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वनप्लस के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा।