Haryana News

ओला, हीरो, TVS, बजाज, एथर, सिंपल सभी के लिए 'मुसीबत' बनेगा ये ई-स्कूटर; सबसे ज्यादा मिलेगी रेंज

 | 
ओला, हीरो, TVS, बजाज, एथर, सिंपल सभी के लिए 'मुसीबत' बनेगा ये ई-स्कूटर; सबसे ज्यादा मिलेगी रेंज

लंबे इंतजार के बाद सिंपल एनर्जी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए होगी। स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर दौड़ेगा। इस रेंज को IDC (Indian Driving Conditions) ने सर्टिफाइट किया है। इस दमदार रेंज के साथ ये देश का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बन गया है। यानी इसने ओला S1 प्रो को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी रेंज 181 किलोमीटर है। यानी सिंपल वन रेंज के मामलें ओला पर भारी पड़ने वाला है।

हालांकि, भारतीय बाजार में जल्द ही LML का स्टार ई-स्कूटर आने वाला है। इसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि इसकी रेंज देश में बिकने वाली सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत ज्यादा होगी। ये दूसरे ई-स्कूटर जैसे हीरो विडा V1, TVS आईक्यूब, बजाज चेतक, एथर के लिए भी मुश्किलें बढ़ाएगा।

फीचर्स के मामले भी दमदार है LML स्टार
इस स्कूटर पर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह कोई स्टेटस सेट कर सकते हैं। जैसे, मान लीजिए आपका नाम ही यहां सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्कूटर के ऐप पर जाना होगा। फिर अपने नाम को स्पेलिंग यहां लिखनी होगी। या फिर कोई मैसेज यहां लिख सकते हैं। जैसे ही आप इसे सेव करेंगे डिस्प्ले पर ये लेटर दिखाई देने लगेंगे। इस फीचर को सामने की तरफ देखने से काफी अच्छा और रिच फील आता है। इस स्क्रीन पैनल के साथ आपको एक विंडस्क्रीन के नीचे LED हेडलैंप के साथ-साथ ट्विन LED DRLs भी देखने को मिलेंगे।

LML स्टार के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है, जबकि रियर में सिंगल-स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है। पिछले हिस्से में डुअल वर्टिकल टेललैंप्स हैं। सुविधाओं के मामले में LML स्टार में 360-डिग्री कैमरा, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले से हैप्टिक फीडबैक, एडजस्टेबल सीटिंग, ऑटो-हेडलैंप जैसे बहुत सारे फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 4 किलोवाट की बैटरी दी है। कंपनी का कहना है कि इसकी रेंज सबसे ज्यादा होगी। आने वाले दिनों में इसकी कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।