Haryana News

NZ vs ENG: जो रूट ने 153 रन की पारी खेलकर अंजाम दिया ये कारनामा, सचिन-संगाकारा के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

 | 
NZ vs ENG: जो रूट ने 153 रन की पारी खेलकर अंजाम दिया ये कारनामा, सचिन-संगाकारा के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने बल्ला का जौहर दिखाया और दूसरे मैच में भी जलवा बिखेरा। रूट शनिवार को वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर 153 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 224 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के ठोके। यह रूट का 29वां टेस्ट शतक है और उन्होंने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के सेंचुरी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ब्रैडमैन ने अपने करियर के दौरान 29 सेंचुरी लगाई थीं।

सचिन के इस क्लब में शामील हुए रूट
रूट ने इसके अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है। दरअसल, रूट टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार नाबाद 150 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट अपने करियर में अभ तक ऐसी पांच पारियां खेल चुके हैं। संगाकारा, जैक कैलिस और जावेद मियांदाद ने भी पांच-पांच बार यह कारनामा अंजाम दिया। वहीं, सचिन ने 6 और स्टीव वॉ ने 7 नाबाद 150 की पारियां खेलीं।

इंग्लैंड ने मैच में बनाया अपना दबदबा
रूट और हैरी ब्रूक (186) की शानदार पारियों के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड का मैच के दूसरे दिन भी दबदबा कायम रहा। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 7 विकेट गंवा दिए और केवल 138 रन जोड़े हैं। मेजबान टीम फिलहाल 297 रन से पीछे है। शनिवार को बारिश के कारण खेल जल्द खत्म हो गया। टॉम ब्लंडेल 25 और कप्तान टिम साउदी 23 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने कातिलाना गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट चटकाए। एंडरसन ने पहले ओवर में डेवोन कॉनवे (0) को पवेलियन भेजा। स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला।