Haryana News

अब पेट्रोल और इथेनॉल से दौड़ेगी हुंडई की ये नई 7-सीटर SUV, नए इंजन और नियमों के हिसाब से तैयार; अभी ₹25,000 में करें बुकिंग

 | 
अब पेट्रोल और इथेनॉल से दौड़ेगी हुंडई की ये नई 7-सीटर SUV, नए इंजन और नियमों के हिसाब से तैयार; अभी ₹25,000 में करें बुकिंग

हुंडई (Hyundai) ने अपनी थ्री-लाइन SUV अल्कजार को पावर देने के लिए एक नया इंजन पेश किया है। कोरियाई कार निर्माता हुंडई Alcazar के साथ पेश किए गए दो अन्य इंजनों के अलावा नई 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट की शुरुआत करने के लिए तैयार है। Hyundai ने Alcazar के 1.5-लीटर टर्बो वैरिएंट के लिए ₹25,000 के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। नए वैरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये के करीब होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद ये कार किआ कैरेंस को टक्कर देगी, जिसे 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया गया है।

E20 फ्यूल से भी चलेगी
नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ Hyundai Alcazar न्यू RDE नॉर्म्स को भी फॉलो करती है। इसके साथ ही यह E20 फ्यूल (पेट्रोल के साथ 20% इथेनॉल) से भी चलेगी। इस इंजन को हुंडई कोरियाई कंपनी Kia द्वारा Carens में यूज किए गए 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट से बदल सकती है। न्यू इंजन दो प्रकार की ट्रांसमिशन यूनिट्स के साथ आएगा, जिसमें 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल हैं। इंजन 160psकी मैक्सिमम पावर और 253nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hyundai का दावा है कि यह DCT के साथ 18 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होगी और मैन्युअल वैरिएंट के साथ 17.5 kmpl का माइलेज करेगी।

SUV के डिजाइन में भी बदलाव
हुंडई ने इसके फेसलिफ्ट वैरिएंट में थ्री-लाइन SUV के डिजाइन में भी बदलाव किया है। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य ऑपरेशनल ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा कि हमने हुंडई Alcazar के डिजाइन को काफी अलग कर दिया है। साथ ही इस नए युग के मोबिलिटी सॉल्यूशन के साथ ग्रैंड एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को पेश किया है।

Carens जितना सफल नहीं Alcazar
हुंडई की Alcazar में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर-पैक देखने को मिलते हैं। Hyundai Alcazar की टक्कर Kia Carens से होगी। पहली बार जून 2021 में लॉन्च की गई Alcazar बिक्री के मामले में Carens जितना सफल नहीं रही है।