Haryana News

कोविड के नए वेरिएंट का हो रहा भारत में जन्म, कोविड XBB 1.16 के दिखे केस

 | 
कोविड के नए वेरिएंट का हो रहा भारत में जन्म, कोविड XBB 1.16 के दिखे केस

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इंटरनेशनल ऑनलाइन कोविट ट्रैकिंग प्लेटफार्म के मुताबिक भारत के साथ ही ब्रुनेई, यूएस और सिंगापुर में कोविड का नया वेरिएंट देखने को मिल रहा है। जिसे कोविड  XBB 1.16 नाम दिया गया है। कोविड वायरस के इस नए वेरिएंट की वजह ने इंफेक्शन की नई लहर का अनुमान लगाया जा रहा है। 

कई राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
महाराष्ट्र, कर्नाटक, और गुजरात में कोरोना पॉजिटिव लोगों की तादाद अचानक से बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में इस नए वेरिएंट का जन्म हुआ है। वहीं 155 फ्रेश केस के साथ दो लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि मंगलवार और बुधवार में तेलंगाना में 100 से ज्यादा केस पाए गए हैं। कोविड के केस तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी दिख रहे हैं। 

क्या है नए वेरिएंट  कोविड XBB 1.16 के लक्षण
कोरोना के नए वेरिएंट कोविड  XBB 1.16 के लक्षणों कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। कोरोना के पुराने लक्षणों सिरदर्द, मसल्स पेन, थकान, गले में दर्द, नाक बहना, कफ के दिखने की वजह से इसका पता चल रहा है। हालांकि इस नए वेरिएंट में कुछ लोगों में पेट के निचले हिस्से में दर्द और डायरिया के लक्षण भी दिख रहे हैं। 

कोवस्पेक्ट्रम के अनुसार भारत में XBB.1.16 महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों में काफी ज्यादा फैला दिख रहा है। एक्सबीबी 1.16 एक्सबीबी.1.5 से नहीं निकला है, लेकिन दोनों एक्सबीबी और हाल ही में एक्सबीबी.1 से निकले हैं।" टाइम्स ऑफ इंडिया ने भारत के जीनोम सीक्वेंसिंग नेटवर्क के एक विशेषज्ञ की तरफ से रिपोर्ट दी है। "XBB वर्तमान में भारत में हावी है, और देश में मामलों में नए मामलों में बढ़ने का कारण XBB 1.16 और शायद XBB 1.5 है। हालांकि इस मामले में अभी और सैंपल इकट्ठा करने की जरुरत है।

क्या सावधानी रखने की जरुरत है
कोविड के बाकी वैरिएंट के फैलने की तरह ही इसके भी फैलने की स्पीड काफी तेज है। वहीं ये वैरिएंट इम्यूनिटी सिस्टम से बचकर शरीर में फैलने में कामयाब हो रहा है। इसलिए इससे सावधान रहने की जरुरत है खासतौर पर बूढ़े लोगों को।