Haryana News

3 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह तगड़ा 5G फोन, मिलेंगे 50MP के दो कैमरे

 | 
3 हजार रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह तगड़ा 5G फोन, मिलेंगे 50MP के दो कैमरे

25 से 30 हजार रुपये के सेगमेंट में नया स्मार्टफोन चाहते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। मोटोरोला ने अपने दमदार स्मार्टफोन- Moto Edge 30 की कीमत को कम कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 3 हजार रुपये का प्राइस कट दिया है। प्राइस कट के बाद फोन के 6जीबी+128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये से घट कर 24,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसका 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 29,999 रुपये की बजाय अब 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। मोटो का यह फोन ऑरोरा ग्रीन और मीटियॉर ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। 

मोटो एज 30 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। 

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4020mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो मोटोरोला का यह फोन ऐंड्रॉयड 12  पर बेस्ड MyUX पर काम करता है।