Haryana News

4500 रुपये सस्ते में मिल रहा Motorola का बजट स्मार्टफोन, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी

 | 
4500 रुपये सस्ते में मिल रहा Motorola का बजट स्मार्टफोन, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी

10 हजार रुपये से कम में मोटोरोला (Motorola) का धांसू स्मार्टफोन आपका हो सकता है। हम बात कर रहे हैं कंपनी की G सीरीज के Moto G13 की। फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स सेल के आखिरी दिन यह फोन MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 13,999 रुपये है। सेल के आखिरी दिन आप इसे 28 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट (ईएमआई ट्रांजैक्शन) करने पर आपको 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 4500 रुपये तक का हो जाता है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत को आप 8,900 रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

मोटो G13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1650 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का IPS LCD पैनल ऑफर कर रही है। इस एचडी+ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन की मेमरी को यूजर जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर रही है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड My UX पर काम करता है।