Morning Wishes: मुश्किलों से लड़ने का हौसला देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, पढ़कर दिन बन जाएगा

जो साबित कर दे कि,
नामुमकिन कुछ भी नहीं।
गुड मॉर्निंग
2) कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन
जीतने की आदत बन जाती है।
गुड मॉर्निंग
3) जिंदगी की तपिश को
मुस्कुरा कर झेलिए साहब,
धूप चाहें कितनी भी हो
समंदर सूखा नहीं करते।
गुड मॉर्निंग
4) मिलते रहो हमेश
किसी ना किसी बहाने से,
सुना है रिश्ते मजबूत हो जाते है,
दो पल साथ निभाने से।
गुड मॉर्निंग
5) विश्वास वो शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनियां में भी,
प्रकाश फैलाया जा सकता है।
गुड मॉर्निंग
6) जिंदगी वो नहीं जो तुमको मिलती हैं,
जिंदगी तो वो है जिसको तुम बनाते हो।
गुड मॉर्निंग
7) सहने वाला ही जानता है कि,
वो किस दर्द से गुजर रहा है।
दुनिया तो सिर्फ,
उसकी झूठी हंसी देखती है।
गुड मॉर्निंग
8) सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना
और रूठे को मनाना आता है।
गुड मॉर्निंग
9) विकल्प मिलेंगे बहुत,
मार्ग भटकने के लिए,
संकल्प एक ही काफी है,
मंजिल तक जाने के लिए।
गुड मॉर्निंग
10) दिल साफ रखो,
हिसाब कमाई का नहीं,
कर्मों का होगा।
गुड मॉर्निंग