Haryana News

मारुति और टोयोटा लाने वाली हैं सस्ती 7-सीटर SUVs, XUV700 से सीधी टक्कर; भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

 | 
मारुति और टोयोटा लाने वाली हैं सस्ती 7-सीटर SUVs, XUV700 से सीधी टक्कर; भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

महिंद्रा XUV700 जैसी कारों को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी और टोयोटा बहुत जल्द ही 3 लाइन एसयूवी लॉन्च करने की उम्मीद कर सकती हैं। बता दें कि XUV700 महिंद्रा के लिए हाल के दिनों में सबसे बड़ी सफलताओं में से एक रही है। XUV700 की इतनी ज्यादा डिमांड होने का सबसे बड़ा कारण इसमें मिलने वाले खास सेफ्टी फीचर्स हैं। एक्सयूवी700 को ग्राहकों के लिए 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी पेश किया जाता है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे मारुति सुजुकी और टोयोटा से सामना करना पड़ेगा। अन्य कंपनियां भी नई 7 सीटर एसयूवी पर काम कर रहे हैं।

7-सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस
XUV700 के रायवल लिस्ट में पहला नाम कोरोला क्रॉस का है। इस समय यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री पर है। लेकिन, इस SUV को 3-लाइन करने के लिए इसका व्हीलबेस भारतीय बाजार के लिए बढ़ाया जाएगा। एसयूवी के एक्सटीरियर की डिजाइन काफी खास होगी। इसमें आपको कुछ खास डिजाइन एलिमेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके रियर में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

7 सीटर टोयोटा कोरोला क्रॉस उसी टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर बैठती है, जिस पर हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस है। इस प्रकार यह MPV के साथ 2.0L चार-सिलेंडर NA पेट्रोल और 2.0L Atkinson Cycle TNGA स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शेयर कर सकती है। इसके अलावा इसे अर्बन क्रूजर हायराइडर के ऊपर और फॉर्च्यूनर फुल-साइज एसयूवी के नीचे रखा जाएगा। कोरोला क्रॉस के अगले साल या 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल
2025 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी लाएगी। इसके बाद कंपनी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के थ्री-लाइन वैरिएंट को लॉन्च करेगी। थ्री-लाइन ग्रैंड विटारा ग्लोबल C-प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। संभवतः इसे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक्सएल नाम दिया जाएगा। मिडसाइज एसयूवी को अधिक प्रीमियम फीचर्स से लैस किया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर में ग्रैंड विटारा से अलग करने अपडेट प्राप्त हो सकता है। परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें Grand Vitara और Hyryder में मिलने वाला 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह 6 और 7 सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकती है।