Haryana News

Marriage Advice: बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हैं तो खुद से जरूर पूछ लें ये सवाल

 | 
Marriage Advice: बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती हैं तो खुद से जरूर पूछ लें ये सवाल
 

गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड तो हर किसी के होते हैं लेकिन जरूरी नहीं ये रिश्ता शादी तक पहुंचे। शादी तक किसी रिश्ते को पहुंचाने के लिए बहुत सारे प्यार, विश्वास और धैर्य की जरूरत होती है। लेकिन इसके साथ ही कुछ और बातें हैं जो किसी भी शादीशुदा इंसान के लिए जरूरी है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को शादी के लायक समझती हैं तो रिश्ते की पहल से पहले ये सवाल जरूर पूछ लें। जिनके जवाब आपको ये बताने के लिए काफी होंगे कि आप पूरी लाइफ उसके साथ गुजार सकती हैं या नहीं।

कम्यूनिकेशन
अगर आप शादी के बारे में सोच रही हैं तो सबसे पहले समझें कि क्या आपका कम्यूनिकेशन बॉयफ्रेंड के साथ अच्छा है। क्या आप अपने मन के सवाल या मन की बातों को आसानी से बॉयफ्रेंड से पूछ  लेती हैं। अगर ऐसा है तो बेझिझक शादी का सवाल उसके सामने रखें। क्योंकि कम्यूनिकेशन किसी भी रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होता है। 

इंटीमेसी
मैरिड लाइफ में इंटीमेसी की खास जगह होती है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी मोमेंट पर असहज महसूस करती हैं। और इस बारे में खुलकर बात कर सकती हैं तो बॉयफ्रेंड से शादी के बबारे में जरूर बात करें।

मनी
लाइफ को चलाने के लिए प्यार के साथ ही पैसा भी बहुत जरूरी होता है। अगर आपका बॉयफ्रेंड पैसे की अहमियत को समझता है लेकिन मनी माइंडेड होने के साथ ही आपका ख्याल रखता है तो ये आपके लिए परफेक्ट हसबैंड हो सकता है। 

फैमिली
बॉयफ्रेंड से शादी के ख्याल देख रही हैं तो उसके घरवालों को भी इंप्रेस करना जरूरी है। क्योंकि इंडिया में शादी दो इंसानों के अलावा दो फैमिली के बीच भी होती है। ऐसे में ये बॉन्डिंग बहुत जरूरी होती है।