Haryana News

भाई-बहन के बीच बना रहेगा प्यार और विश्वास अगर पेरेंट्स ध्यान रखेंगे ये टिप्स

 | 
भाई-बहन के बीच बना रहेगा प्यार और विश्वास अगर पेरेंट्स ध्यान रखेंगे ये टिप्स

Tips To Build Strong Bond Between Siblings: भाई-बहन के बीच छोटी-छोटी बात पर कहा-सुनी और झगड़े होते रहते हैं। समस्या तब होने लगती है जब ये झगड़े बड़े होने पर भी कई बार मनमुटाव का कारण बनकर रिश्तों की डोर को कमजोर बनाने लगते हैं। अगर आप एक अभिभावक के तौर पर अपने बच्चों के बीच हमेशा प्यार और केयर को बनाए रखना चाहते हैं तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें।  

धैर्य-
किसी भी रिश्‍ते को मधुर बनाएं रखने के लिए व्यक्ति में धैर्य का होना बेहद आवश्‍यक होता है। पेरेंट्स को चाहिए कि वो अपने बच्‍चों को शुरू से ही धैर्य रखना सिखाएं। बच्चों को यह सीख देते हुए खुद भी कभी उनके सामने अपना धैर्य न खोएं। 

पॉजिटिव पैरेंटिंग-
कई बार देखा जाता है कि माता-पिता अपने एक बच्चे को बहुत कोसते रहते हैं लेकिन दूसरे बच्चे को बहुत प्यार से रखते हैं। ऐसा न करें। आपके ऐसा करने से बचपन से ही उस बच्चे के मन में अपने भाई या बहन के प्रति घृणा पैदा होने लगेगी। अपने बच्चों के प्रति समान भाव और प्रेम रखें। 

कम्पटीशन करवाएं-
घर में बच्‍चों और बड़ों के बीच कॉम्‍पटीशन करवाएं। ऐसा करने से घर के सारे बच्चे आपस में एक होकर खेलेंगे। ऐसा करने से बच्चों के बीच न सिर्फ प्यार बढ़ेगा बल्कि उन्हें टीम वर्क करना भी आएगा। 

परिवार के साथ समय बिताएं-
अपने परिवार के लिए थोड़ा समय निकालकर बच्‍चों के साथ मस्ती करें। ऐसा करने से बच्‍चों में फैमिली फीलिंग आने के साथ उन्‍हें एक-दूसरे का साथ भी अच्छा लगने लगेगा।