Haryana News

लंबे समय तक लीवर बना रहेगा हेल्दी, बस खाने में शामिल करें ये फूड्स

 | 
लंबे समय तक लीवर बना रहेगा हेल्दी, बस खाने में शामिल करें ये फूड्स

फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस जैसी बीमारियों इन दिनों काफी ज्यादा कॉमन हो गई हैं। लीवर खराब होने पर खाना पचने में दिक्कत और पेट दर्द जैसी शिकायत होने लगती हैं। यहीं नहीं शरीर में कई सारे ऐसे लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं लीवर के खराब होने का संकेत देते हैं। लीवर के खराब होने की वजह ज्यादातर खराब खानपान और अनहेल्दी डाइट है। जिसकी वजह से लीवर के आसपास फैट जमा होना शुरू हो जाता है। जब शरीर में जमा टोटल फैट की मात्रा लीवर के वजन से दस फीसदी ज्यादा हो जाती है तो उसे फैटी लीवर कहते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका लीवर लंबे समय तक ठीक बना रहे है और फैटी लीवर जैसी परेशानियां ना घेरे तो इसके लिए इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें। 

जरूरी है सही खानपान
आजकल लोग अपने वजन और हेल्थ का काफी ज्यादा ध्यान रख रहे हैं। ऐसे में लीवर डिसीज से बचने के लिए इन चीजों को खाना सेहतमंद रहने में मदद कर सकता है। 

ब्लैक कॉफी
लीवर को हेल्दी रखने के लिए कॉफी बहुत फायदेमंद है। बिना दूध और चीनी की बनी ब्लैक कॉफी लीवर डिसीज से बचाने में मदद करती है। तो अगर आप लीवर हेल्थ के प्रति जागरुक हैं तो ब्लैक कॉफी को पी सकते हैं। स्टडी में पता चला है कि ब्लैक कॉफी पीने से लीवर सिरोसिस और लीवर डैमेज होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। 


ग्रीन टी
रोजाना दो से तीन कप ग्रीन टी आपको लीवर डिसीज से भी बचाने में मदद करती है। ग्रीन टी शरीर के मेटाबॉलिज्म सिस्टम को ठीक करती है। जिससे शरीर का वजन घटना आसान होता है। एंटी इंफ्लेमेटरी गुण वाली ग्रीन टी लीवर की सूजन को भी कम करती है। 

अंगूर
मौसमी फल हमेशा फायदेमंद होते हैं। लीवर को हेल्दी रखना है तो अंगूर खा सकते हैं। काले अंगूर खासतौर पर लीवर डिसीज से बचाते हैं। 

चुकंदर का जूस
चुकंदर खाने से ज्यादा चुकंदर का जूस पीना फायदेमंद है। चुकंदर का जूस पीने से फैटी लीवर की समस्या नहीं होती। लीवर में होने वाली सूजन और डैमेज से बचाने में चुकंदर का जूस हेल्प करता है। 

पत्तेदार सब्जियां
मूली का पत्ता, चुकंदर का पत्ता, शलजम जैसी पत्तेदार सब्जियां लीवर को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। इन सब्जियों को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।