करीना कपूर ने इटली वेकेशन के लिए पहन ली इतनी सस्ती ड्रेस, बजट में हो जाएगी फिट

करीना कपूर अपने फैशन सेंस से हर किसी को इंप्रेस कर लेती है। कैजुअल आउटिंग के लिए उनका स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक किसी भी लेडी के लिए इंस्पिरेशन हो सकता है। इन दिनों इटली में फैमिली वेकेशन मना रहीं करीना का स्टाइलिश लुक परफेक्ट है। जिसे कोई भी आसानी से वियर कर सकता है। वहीं करीना कपूर ने ऐसी ड्रेस पहन ली जो किसी भी स्टाइलिश लड़की के बजट में आसानी से फिट बैठ जाए।
करीना ने शेयर की तस्वीर
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पति सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर की है। जिसमे वो ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राईप जर्सी ड्रेस को पहने दिख रही हैं। इस ड्रेस को करीना ने बिल्कुल वाइब्रेंट यलो शूज के साथ पेयर किया है। वहीं बालों को स्लीक बन में बांधा है। हाफ स्लीव और शार्ट राउंड नेक जिस पर व्हाइट कलर की डिटेलिंग है। ड्रेस को काफी स्टाइलिश बना रही है। वहीं ये ड्रेस करीना के स्लिम फिगर को भी परफेक्टली फ्लांट कर रही है।
फिट हो जाएगी बजट में
करीना कपूर का ये लुक कंफर्टेबल और स्टाइलिश है। जिसे लड़कियां बड़े ही आसानी से कैरी कर सकती हैं। मूवी डेट से लेकर शॉपिंग के लिए ड्रेस परफेक्ट है। वहीं इस ड्रेस की कीमत भी कुछ ऐसी है कि सुनकर हैरानी हो सकती है। दरअसल, करीना कपूर ने एचएंडएम फैशन लेबल से इस ड्रेस को पिक किया है। जिसकी कीमत बेहद कम है। एचएंडएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत मात्र 1,499 रुपये है। जिसे सुन कोई भी हैरान हो सकता है।