Haryana News

अब सबका खेल खत्म! हुंडई ले आई टाटा पंच से भी ज्यादा सेफ SUV, 6 एयरबैग और 40+ सेफ्टी फीचर्स; जल्दी बुक करें

 | 
अब सबका खेल खत्म! हुंडई ले आई टाटा पंच से भी ज्यादा सेफ SUV, 6 एयरबैग और 40+ सेफ्टी फीचर्स; जल्दी बुक करें

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने मंगलवार को घोषणा की है कि आने वाली एक्सटर (Hyundai Exter) देश की पहली सब-4-मीटर एसयूवी बन जाएगी, जिसमें सभी वैरिएंट में मानक के रूप में 6 एयरबैग होंगे। यह मॉडल सभी वैरिएंट में उपलब्ध 26 सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगा और एंट्री-लेवल ट्रिम्स-E और S पर एक विकल्प के रूप में होगा। एसयूवी का टॉप-एंड ट्रिम्स 40+ एडवांस सेफ्टी फीचर्स से से लैस होगा। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

मिलेंगे कई गजब के सेफ्टी फीचर्स
एक्सटर (Exter) के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस सेगमेंट में पहली बार किसी एसयूवी को इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) और बर्गलर अलार्म सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।। अन्य सेफ्टी फीचर्स में थ्री-लाइन सीट बेल्ट, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, कीलेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और ESS शामिल हैं।

सेगमेंट में पहला डैशकैम
हुंडई एक्सटर (Exter) के एडवांस सेफ्टी फीचर्स में हेडलैम्प एस्कॉर्ट फ़ंक्शन, ऑटो हेडलैंप, ISOFIX, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग कैमरा शामिल है। इसके अलावा यह SUV डुअल कैमरा और TPMS (हाईलाइन) के साथ सेगमेंट में पहला डैशकैम भी प्रदान करती है।

5 वैरिएंट्स में आएगी ये SUV
Hyundai Exter SUV
को पांच वैरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में पेश किया जाएगा। कंपनी ने 11,000 रुपये की टोकन राशि के लिए एसयूवी के लिए बुकिंग पहले ही खोल दी है। यह भारत में कार निर्माता की सबसे छोटी SUV होगी। यह युवा खरीदारों को अपनी ओर अट्रैक्ट करेगी। एक बार लॉन्च होने के बाद यह एसयूवी टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रोंक्स जैसी अन्य कारों को टक्कर देगी।

कलर ऑप्शन
Hyundai Exter
को 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन और तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका एक नया-नया रेंजर खाकी शेड खास रूप से लोगों को काफी पसंद आएगा।

इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो एक्सटर को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। एसयूवी पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो AMT के विकल्प के साथ 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) के साथ आएगी। इसके साथ एक 1.2 लीटर डुअल-फ्यूल कप्पा पेट्रोल और पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक सीएनजी ऑप्शन भी देखने को मिलेगा है।