Haryana News

iPhone 14, iPhone 14 Plus का नया यलो वेरियंट ₹15 हजार तक सस्ते में, बुकिंग शुरू

 | 
iPhone 14, iPhone 14 Plus का नया यलो वेरियंट ₹15 हजार तक सस्ते में, बुकिंग शुरू

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इस सप्ताह अपने लेटेस्ट iPhone 14 लाइनअप के दो डिवाइसेज iPhone 14 और iPhone 14 Plus के यलो कलर वेरियंट्स लेकर आई है। मौजूदा पांच कलर वेरियंट्स तो डिवाइस लॉन्च के वक्त पिछले साल सितंबर में ही पेश कर दिए गए थे लेकिन अब लेटेस्ट कलर ऑप्शन उतारा गया है। नए मॉडल्स को ऐपल इंडिया की वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है और इनपर खास डिस्काउंट मिल रहा है। 

ऐपल ने नए यलो कलर वेरियंट्स केवल iPhone 14 और iPhone 14 Plus के लिए लॉन्च किए हैं और 7 मार्च को आए नए वेरियंट के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। ओपेन सेल में नए यलो डिवाइसेज को 14 मार्च से खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें, iPhone 14 का यलो कलर वेरियंट 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत और iPhone 14 Plus का यलो कलर वेरियंट 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट का हिस्सा बना है। 

नए वेरियंट पर मिल रही हजारों रुपये की छूट
भारत में ऐपल के चुनिंदा डिस्ट्रिब्यूटर्स में से एक Redington India ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus के यलो वेरियंट पर कई डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है। पुराने आईफोन मॉडल्स को एक्सचेंज करते हुए इन्हें खरीदने, कैशबैक ऑफर्स और स्टोर डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये तक की छूट दोनों ही आईफोन्स पर मिल सकती है। अमेजन और फ्लिपकार्ट शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी दोनों डिवाइसेज खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स के साथ खरीदे जा सकते हैं। 

iPhone 14 और 14 Plus के स्पेसिफिकेशंस
दोनों डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं और इनमें ज्यादा अंतर नहीं है। iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है और ऐपल का A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। बेस वेरियंट में iOS 16 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है। रियर पैनल पर 12MP वाइड-एंगल कैमरा और 12MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 12MP ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है। वहीं, iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसके बाकी फीचर्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं।