फिर सस्ता हुआ iPhone 13, ₹21999 में मिल रहा 128GB मॉडल; इस डील ने मचाई धूम

iPhone 13 लवर्स के लिए खुशखबरी है, iPhone 13 एक बार फिर अपनी सबसे कम कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 70 हजार के इस 5G आईफोन को आप मात्र 22 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां यह सपना नहीं बल्कि एकदम सच है। Flipkart ने पॉपुलर iPhone 13 पर ऑफर्स की बारिश कर दी है। यह ऑफर कब समाप्त होगा फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर आप आईफोन 13 खरीदने के लिए इसके सस्ता होने का इंतजार कर रहे थे, तो तुरंत इस डील का लाभ उठा लीजिए। चलिए डिटेल में जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...
मात्र 21,999 रुपये में आपको होगा 5G iPhone 13
हम यहां आपको iPhone 13 के बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वाले मॉडल पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो iPhone 13 128GB की एमआरपी 69,900 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फ्लैट 11,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 57,999 रुपये में मिल रहा है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है साथ ही फोन पर 35,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। (नोट- ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।)
मान लीजिए, अगर आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब जाते हैं, तो iPhone 13 128GB मॉडल को आप मात्र 21,999 रुपये (₹57,999 - ₹1,000 - ₹35,000) में खरीद सकते हैं। है ना कमाल की डील!