Haryana News

फिर सस्ता हुआ iPhone 13, मात्र ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

 | 
फिर सस्ता हुआ iPhone 13, मात्र ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

iPhone 13 सस्ता हो गया है! जी हां, अगर आप भी ऐप्पल के इस पॉपुलर मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। वैसे तो अब बाजार ने नए iPhone 14 सीरीज मॉडल आ गए है लेकिन बावजूद इसके iPhone 13 का क्रेज कम नहीं हुआ है। नया मॉडल आने के बाद भी लोग पुराने iPhone 13 को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। अच्छी बात यह है कि iPhone 13 इस समय सबसे बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑफर के लाभ लेकर आप इसे एमआरपी से पूरे 39 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...]

एमआरपी से पूरे 39 हजार सस्ता iPhone 13
वैसे तो आईफोन 13 के सभी वेरिएंट पर डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन यहां हम आपको iPhone 13 के बेस 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। बता दें कि iPhone 13 128GB वेरिएंट की एमआरपी 69,900 रुपये है लेकिन आपको इतने पैसे खर्च नहीं करने हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि Flipkart पर ये मॉडल 6901 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मात्र 62,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी मिल रहा है।

मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 30,999 रुपये (₹62,999 - ₹30,000 - ₹2,000) रह जाएगी! यानी एमआरपी से पूरे 38,901 रुपये कम में ये फोन आपको हो सकता है!


iPhone 13 की खासियत
ऐप्पल आईफोन 13 फुल-एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सेल मेन लेंस और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। इसमें सिनेमैटिक मोड, स्लो-मो और टाइमलैप्स जैसे फीचर भी हैं। फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 128GB बेस स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग के लिए 3420mAh की बैटरी पैक करता है। डिवाइस को आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।