गर्दन और कमर के दर्द से राहत चाहिए तो रोजाना करें ये स्ट्रेच एक्सरसाइज

नेक मूवमेंट
कम्प्यूटर पर देर तक बैठकर काम करने या मोबाइल ज्यादा चलाने वालों को ज्यादातर गर्दन में दर्द की शिकायत होती है। जिसे अनदेखा करने के पर वो सर्वाइकल पेन में बदल जाता है। ऐसे में रोजाना एक मिनट नेक मूवमेंट इस तरह की परेशानी से बचा सकता है। नेक स्ट्रेच एक्सरसाइज करने के लिए गर्दन को चारों ओर घुमाएं
सबसे पहले गर्दन को ऊपर की ओर ले जाएं। फिर दाएं और बाएं सबसे आखिरी में नीचे की ओर देखें। इस तरह से तीन से चार बार रोजाना नेक मूवमेंट करें।
शोल्डर मूवमेंट
शरीर के ज्वाइंट्स में मूवमेंट उन्हें फ्लेक्सिबल बनाने में मदद करती है। हाथों की उंगलियों को कंधे पर रखें और शोल्डर को क्लॉक वाइज तीन से चार बार घुमाएं। फिर एंटी क्लॉकवाइज शोल्डर को घुमाएं। इससे कंधे के दर्द और कड़ेपन में आराम मिलता है।
एल्बो मूवमेंट
एल्बो मूवमेंट करने के लिए हाथों को दो से तीन बार बिल्कुल सीधा करें और मोड़े। ये सारे स्ट्रेच आसानी से एक जगह पर बैठकर किए जा सकते हैं। हाथों को कोहनी के पास से दो से तीन बार घुमाएं और बाजुओं को बिल्कुल सीधा कर हथेलियों को स्ट्रेच करें।
बैक मूवमेंट
पीठ दर्द और अकड़न से राहत पाने के लिए किसी मैट पर बैठ जाएं। फिर कमर से घूमते हुए पीछे की ओर देखने की कोशिश करें। इसी तरह से दोनों तरफ देखें। इसे करने से कमर दर्द और अकड़न से राहत मिलती है।