Haryana News

Holi पर रंग में पड़ जाएगा भंग अगर कपड़े पहनने में कर दी ये गलती

 | 
Holi पर रंग में पड़ जाएगा भंग अगर कपड़े पहनने में कर दी ये गलती

होली का त्योहार मौजमस्ती भरा होता है। रंगों और पकवानों के साथ होली दोस्तों और फैमिली के साथ मनाने का मजा ही अलग होता है। कई जगहों पर होली खेलना का तरीका काफी अलग होता है। लेकिन रंगों से होली तो सब जगह होती है। हालांकि रंगों से होली खेलते समय कुछ सावधानियां रखने की जरूरत होती है। नहीं तो रंग में भंग पड़ने में देर नहीं लगती। वैसे भी आजकल केमिकल वाले कलर मार्केट में आ गए हैं। ऐसे में स्किन के साथ ही कपड़ों का भी ख्याल रखना जरूरी है। अगर आप इस साल जमकर होली खेलने का प्लान कर रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।


होली पर केमिकल वाले रंगों की वजह से कपड़े खराब हो जाते हैं। ऐसे में बिल्कुल नए कपड़े पहनने की गलती ना करें। क्योंकि एक बार रंग कपड़े पर चढ़ गया तो उतरना मुश्किल होगा।

घिसे कपड़े ना पहनें
कई बार पुराने कपड़े पहनने के चक्कर में लड़कियां बिल्कुल घिसे कुर्ते या टॉप पहन लेती हैं। ऐसे में इनके फटने का डर रहता है। मौजमस्ती करने के दौरान और कपड़े गीले होने की वजह से सिलाई पर दबाव पड़ता है और वो फट सकते हैं। ऐसे में आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। 

हल्के रंग ना पहनें
वैसे तो होली पर रंग खेलने के लिए सफेद रंग के कपड़े पहनने का फैशन हैं। लेकिन अगर आप पूरी तैयारी के साथ नहीं हैं तो आपको शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है। हल्के या सफेद रंग के कपड़े गीले होने की वजह से बॉडी से चिपक जाते हैं और इनर वियर दिख सकता है। अगर आपको हल्के रंग को पहनने का शौक है तो इनर वियर के लिए मैचिंग वेस्ट या बॉडीसूट पहनना चाहिए। जिससे कि किसी भी शर्मिंदगी वाली सिचुएशन में ना फंसे।


टाइट ना हो कपड़ें
पानी वाले रंगों के साथ होली खेलने वाली हैं तो बिल्कुल फिटिंग के कपड़ों को पहनने से बचें। ये गीले होने के बाद बॉडी से चिपक जाते हैं और आपको मुश्किल में डाल सकते हैं। वहीं गीले कपड़े उतारते समय फट भी सकते हैं। 

शार्ट्स या स्लीवलेस से बचें
इन दिनों केमिकल वाले रंग की ज्यादातर मार्केट में मिलते हैं। ऐसे में हाफ स्लीव या फिर शार्ट्स को ना पहनें। इस तरह के कपड़ों में रंग सीधे आपकी बॉडी पर पड़ता है। जिसकी वजह से रंगों का केमिकल सीधे बॉडी पर लगता है और एलर्जी होने का डर रहता है।