Holi पर भांग खा ली तो नशा उतारने के लिए काम आएंगे टिप्स

घी पिला दें
अगर किसी इंसान को भांग का नशा हो गया है तो उसे देसी घी पिला दें। ऐसा करने से उल्टी होना शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे भांग का नशा उतर जाएगा। वैसे मक्खन भी ये काम कर सकता है।
खट्टी चीज करेगी मदद
भांग ही नहीं शराब का नशा जल्दी उतारने के लिए खट्टी चीज काम आती है। नींबू चाटने या फिर नींबू पानी पीने से नशा जल्दी उतरता है। या फिर भांग खाए इंसान को मौसमी का जूस, संतरे का जूस दिया जा सकता है।
अदरक खिलाएं
भांग का नशा चढ़ गया है तो मुंह में अदरक का टुकड़ा डाल दें। जिसके रस से नशा धीरे-धीरे उतर जाएगा। आप चाहें तो अदरक का रस निकालकर भी सीधे पिला सकते हैं। इससे नशा कंट्रोल होने लगेगा।
भांग पीने के बाद ना करें ये गलती
-भांग पीने के बाद इंसान अगर मीठा खा रहा है तो रोकें, मीठा खाने से नशा तेजी से दिमाग पर चढ़ जाता है।
-भांग पीने के बाद किसी तरह की दवा को ना लें। दवा खाने से सिरदर्द, उल्टी, चक्कर या पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।
-भांग के साथ शराब को ना पिएं। नहीं तो नशे की वजह से हालत बिगड़ सकती है।