Haryana News

Holi पर भांग खा ली तो नशा उतारने के लिए काम आएंगे टिप्स

 | 
Holi पर भांग खा ली तो नशा उतारने के लिए काम आएंगे टिप्स
होली पर रंगों की मस्ती के साथ कई जगहों पर भांग खाने का भी चलन है। भांग को ठंडाई या गुजिया में डालकर जमकर खाते हैं। अगर भांग ज्यादा खा ली तो इसका नशा काफी ज्यादा हो जाता है और जल्दी से नहीं उतरता। ऐसे में बहुत से लोगों का तो बुरा हाल हो जाता है। भांग का नशा चढ़ने पर इंसान का नर्व्स सिस्टम काम करना बंद कर देता है। जिसकी वजह से इंसान का अपने ऊपर कंट्रोल नहीं रहता और वो एक ही काम को लगातार करते ही रह जाता है। ऐसे में होली पर इस तरह के नशे से दूर रहने में ही भलाई है लेकिन बिना भांग होली पूरी नहीं होती तो इसका नशा उतारने के तरीके भी जान लें। जिससे कि जल्दी से भांग का नशा उतर जाए।


घी पिला दें
अगर किसी इंसान को भांग का नशा हो गया है तो उसे देसी घी पिला दें। ऐसा करने से उल्टी होना शुरू हो जाएगी और धीरे-धीरे भांग का नशा उतर जाएगा। वैसे मक्खन भी ये काम कर सकता है।

खट्टी चीज करेगी मदद
भांग ही नहीं शराब का नशा जल्दी उतारने के लिए खट्टी चीज काम आती है। नींबू चाटने या फिर नींबू पानी पीने से नशा जल्दी उतरता है। या फिर भांग खाए इंसान को मौसमी का जूस, संतरे का जूस दिया जा सकता है। 

अदरक खिलाएं
भांग का नशा चढ़ गया है तो मुंह में अदरक का टुकड़ा डाल दें। जिसके रस से नशा धीरे-धीरे उतर जाएगा। आप चाहें तो अदरक का रस निकालकर भी सीधे पिला सकते हैं। इससे नशा कंट्रोल होने लगेगा।

भांग पीने के बाद ना करें ये गलती
-भांग पीने के बाद इंसान अगर मीठा खा रहा है तो रोकें, मीठा खाने से नशा तेजी से दिमाग पर चढ़ जाता है।

-भांग पीने के बाद किसी तरह की दवा को ना लें। दवा खाने से सिरदर्द, उल्टी, चक्कर या पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है।

-भांग के साथ शराब को ना पिएं। नहीं तो नशे की वजह से हालत बिगड़ सकती है।