भारी लहंगा नहीं पसंद तो अनन्या पांडे-सारा अली खान की तरह चुनें लाइटवेट लहंगा स्कर्ट

अनन्या पांडे का पिंक स्कर्ट लहंगा
अनन्या पांडे ने कजिन सिस्टर अलाना की प्री वेडिंग पार्टी के लिए हर लुक से फैंस को इंप्रेस किया है। गुलाबी रंग के ए लाइन फ्लेयर प्लीटेड स्कर्ट संग फ्लोरल डिजाइन का ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं इन कपड़ों में अनन्या बिल्कुल देसी बार्बी वाला लुक दे रही थीं।
हेयरस्टाइल दिखा खास
सबसे खास बात कि अनन्या ने इस लाइटवेट पिंक लहंगा स्कर्ट के साथ शार्ट हेयर में हाई पोनीटेल बना रखी है। वहीं डार्क कलर की लिपस्टिक लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी दिख रही है।
फूलों की एंब्रायडरी वाला लहंगा
जबकि अनन्या का ये फूलों की एंब्रायडरी वाला सिल्वर लहंगा भी शानदार दिख रहा है। जिसके ब्लाउज में बनी बैक टैसल डिजाइन इसे खास बना रही है। वहीं दुपट्टे को वन शोल्डर पर कैरी किया गया है। बात करें मेकअप की तो डार्क लिपस्टिक और ब्लैक आईलाइनर के साथ अनन्या का ये मेकअप लुक हर किसी की अटेंशन चुराने के लिए काफी दिख रहा है।
सारा अली खान का रेड लहंगा
सारा अली खान ने लाल रंग का लाइट वेट लहंगा चुना है। हालांकि इस लहंगे संग हैवी एंब्रायडरी वाले दुपट्टे को मैच किया गया है। जो कि वेडिंग सीजन में परफेक्ट लुक देगा। वी नेकलाइन और हाफ स्लीव के साथ मांगटीका लगाए सारा के इस लुक को वेडिंग रेडी बनाया गया है। पतली दुबली लड़कियों के लिए अनन्या पांडे और सारा अली खान के ये लहंगा डिजाइन काफी परफेक्ट हैं जो उनकी कमर को वॉल्यूम देंगे।