Haryana News

आप भी कराते हैं कार की सफाई, तो ये खबर आपको डरा देगी; शख्स ने 14 कारों में कर दिया ऐसा काम

 | 
आप भी कराते हैं कार की सफाई, तो ये खबर आपको डरा देगी; शख्स ने 14 कारों में कर दिया ऐसा काम

नोएडा में एक शख्स ने एक साथ 14 कारों पर एडिस डाल दिया। इससे सभी कारों की कलर खराब हुआ। साथ ही, उनके ग्लास भी खराब हो गए। एसिड फेंकने का मामला CCTV में कैद हो गया है। दरअसल, नोएडा के सेक्टर 113 में कार की सफाई करने वाले युवक रामराज को सफाई की नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद उसने इन सभी कारों के ऊपर एसिड फेंक दिया। बताया जा रहा है कि वे पिछले 7 सालों से इन कारों की सफाई कर रहा था। कार मालिकों ने इस मामले के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।

कुछ ऐसा है पूरा मामला
इस मामले को लेकर नोएडा के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन के SHO जितेंद्र सिंह के बताया कि सेक्टर-75 की मैक्सब्लिस व्हाइट हाउस सोसाइटी का है। इस सोसाइटी में बुधवार को रामराज नाम के पुराने कार क्लीनर ने करीब 14 कारों पर एसिड डाल दिया। 25 साल का रामराज इस सोसाइटी में 2016 से कार साफ करने का काम कर रहा था। कुछ कार ओनर उसके काम से खुश नहीं थे, जिस वजह से उसे कार सफाई के काम से हटा दिया था। बस इसी बात का बदला लेने के लिए रामराज ने कारों पर एडिस फेंक दिया।

सोसायटी के कई लोगों ने FIR कराई
इस घटना के बाद सोसायटी के जिन लोगों की कार पर एसिड फेंका गया उसमें से रोशन राय, रिप्सी, संदीप शर्मा, प्रदीप सिंह नेगी, यश शर्मा, आकाश सेगर, शुभम शर्मा, वंश झा, शिवी वर्मा, शशांक द्विवेदी, रमेश चंद्र पांडे, मदन गौतम और आलोक कुमार समेत कई लोगों ने पुलिस से शिकायत करके FIR दर्ज करा दी। हरदोई का रहने वाला रामराज पुत्र महिलाल होशियारपुर गांव में किराए पर रहता है। उसे कुछ दिन पहले ही सोसाइटी वालों ने उसे काम से हटा दिया था।

CCTV कैमरे से हुआ खुलासा
15 मार्च की सुबह जब सोसायटी के लोग ऑफिस जाने के लिए बेसमेंट मे खड़ी गाड़ियों को निकालने के लिए गए, तब उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ियों पर किसी ने तेजाब फेंक दिया है। जिसकी वदह से कारों का कलर निकल गया और ग्लास भी खराब हो गया। जब इस बात से परेशान लोगों ने बेसमेंट में लगे CCTV कैमरे को चेक किया तो देखा की रामराज ने यह काम किया है। अब आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।