Haryana News

बच्चे को हो गई है मोबाइल की आदत तो डांटे नहीं बल्कि इन तरीकों से छुड़ाएं लत

 | 
बच्चे को हो गई है मोबाइल की आदत तो डांटे नहीं बल्कि इन तरीकों से छुड़ाएं लत
आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन हो गया है। वहीं कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन ने छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल थमा दिया। जिस पर उनकी ऑनलाइन क्लास चलती थी। लेकिन अब सारे स्कूल खुल जाने के बाद भी बच्चे जमकर मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। बच्चे की दिनभर मोबाइल चलाते रहने की आदत से परेशान हो गई हैं तो उसे डांटे नहीं बल्कि इन तरीकों को अपनाएं। धीरे-धीरे दिनभर मोबाइल चलाने की आदत खुदबखुद कम हो जाएगी।


-बच्चे की पैरेंटिग करते समय ध्यान रखें कि बच्चे मां-बाप को देखकर ही सीखते हैं। इसलिए सबसे पहले खुद के मोबाइल देखने की आदत पर कंट्रोल करें। 

-अगर आपका टीनएज होता बच्चा मोबाइल गेमिंग की आदत पकड़ चुका है तो उसे एकदम से डांटकर मोबाइल ना छीनें। ऐसा करने से उस पर बुरा असर पड़ेगा बल्कि धीरे-धीरे और किसी दूसरे काम में उसका मन भटकाकर गेमिंग की लत को खत्म करें।

-बच्चा अगर जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता है तो उसे होने वाले नुकसान के बारे में बताएं। मोबाइल के स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट से होने वाले हार्मफुल इफेक्ट उसकी स्किन और आंखों को खराब कर देंगे। इस तरह की बातों को समझाने से बच्चे के मोबाइल की आदत छूटने में मदद मिलेगी।


-कभी भी बच्चे के हाथ से मोबाइल छीनकर और उसे डांटकर मोबाइल की लत को दूर नहीं किया जा सकता। छोटे बच्चे हैं तो उन्हें बाहर खेलने या उनकी फेवरेट एक्टीविटी की तरफ अट्रैक्ट करके मोबाइल की आदत को छुड़ाएं।

-10 साल तक उम्र के बच्चों को मोबाइल देते समय उसमे पैरेंटल कंट्रोल ऐप लगाकर दें। जिससे कि बच्चा केवल अपने जरूरत की चीज ही देख सके।

-अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके मोबाइल देखने का टाइम फिक्स कर दें। इससे बच्चे की दिनभर मोबाइल चलाने की आदत पर कंट्रोल होगा और धीरे-धीरे ये आदत भी छूट जाएगी।