Haryana News

बच्चे के गले में फंस जाए खाना तो तुरंत हो जाएं एक्टिव, एक्सपर्ट की ये सलाह खूब आएगी काम

 | 
बच्चे के गले में फंस जाए खाना तो तुरंत हो जाएं एक्टिव, एक्सपर्ट की ये सलाह खूब आएगी काम

बच्चे को खिलाते समय कुछ गलतियों के कारण उनके गले में खाना फंस सकता है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ सैयद मुजाहिद हुसैन के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक छोटे बच्चों में चोकिंग हो जाने का सबसे आम कारण खाना है। अमेरिका में हर पांच दिन में कम से कम एक बच्चे की मौत चोकिंग से हो जाती है, और हर साल 12,000 से ज्यादा बच्चों को खाना फंसने के मामले में एमरजेंसी में अस्पताल भर्ती कराया जाता है। हालांकि, भारत में कोई स्पष्ट रूप से स्थापित डेटा नहीं है लेकिन संख्या निश्चित रूप से अमेरिका से ज्यादा है।

खाना अटक जाने पर क्या करें?
जब आप बच्चे को खाना खिला रहे हैं और उस दौरान खाना गले में अटक जाए, तो सबसे पहले आपको उसके मुंह खोलें और चेक करें। अगर खाना या फंसी हुई चीज दिख रही है तो इस साफ उंगली से बाहर निकालना चाहिए। वहीं अगर आपको कोई खाना नहीं दिख रहा है तो बच्चे को अपने हाथ पर तिरछी स्थिति में उल्टा कर दें और खाने को बाहर निकालने के लिए पीठपर थपथपाएं। ऐसा करने पर आप बच्चे को चोकिंग से बचा सकते हैं। 

इस बात का रखें ख्याल 
डॉक्टर ने अपने पोस्ट में बताया है कि जब शिशुओं की बात आती है तो हमेशा ध्यान रखें कि बच्चा खाना खाते समय सीधा हो और लेटने की स्थिति में न हो।