Haryana News

सेल में हजारों रुपये सस्ते में कैसे मिलने लगते हैं महंगे स्मार्टफोन? आइए बताते हैं

 | 
सेल में हजारों रुपये सस्ते में कैसे मिलने लगते हैं महंगे स्मार्टफोन? आइए बताते हैं

नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए अक्सर ग्राहक किसी ऑनलाइन सेल या ऑफर का इंतजार करते हैं। हर बार सेल में मिलने वाले ऑफर्स के साथ स्मार्टफोन ओरिजनल कीमत के मुकाबले हजारों रुपये तक कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि कंपनियां ऐसा कैसे कर पाती हैं? यह भी बड़ा सवाल है कि अगर फोन हजारों रुपये सस्ते में मिल सकते हैं तो उनकी कीमत ज्यादा क्यों रखी जाती है। आइए इसकी वजह समझने की कोशिश करते हैं। 

इन्वेंटरी खाली करने के लिए 
कई बार स्मार्टफोन कंपनियां अपने पुराने स्मार्टफोन का स्टॉक खत्म करना चाहती हैं, जिससे नए डिवाइसेज पर काम किया जा सके। ऐसे में पुराने फोन की बिक्री फटाफट करने के लिए कंपनी उसपर डिस्काउंट दे देती है। इस स्थिति में कंपनी को नुकसान तो नहीं होता लेकिन वह स्मार्टफोन यूनिट्स पर ज्यादा प्रॉफिट भी नहीं कमाती। यही वजह है किसी लाइनअप का नया मॉडल लॉन्च होने पर पुराना सस्ता मिलने लगता है। 

सस्ते हो जाते हैं कंपोनेंट्स 
जब भी कोई स्मार्टफोन मार्केट में आता है, वक्त बीतने के साथ-साथ उसमें इस्तेमाल होने वाले चिपसेट और दूसरे कंपोनेंट्स सस्ते होने लगते हैं। लेटेस्ट चिपसेट के लिए कंपनी को भी ज्यादा भुगतान करना पड़ता है लेकिन कुछ समय बीतने के बाद वह मौजूदा स्पेसिफिकेशंस वाले फोन का प्रोडक्शन भी कम कीमत पर कर पाती है। इसका फायदा ग्राहकों को भी मिलेगा। 

ग्राहकों को लुभाने के लिए 
कई बार जानबूझकर स्मार्टफोन को ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जाता है, जिससे उसकी कीमत कम रखते हुए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाया जा सके। अक्सर ग्राहक बड़े डिस्काउंट के लालच में फोन खरीद लेते हैं और यह डिस्काउंट जबूझकर किसी फोन को ज्यादा कीमत पर लॉन्च करते हुए दिया जाता है। हमेशा किसी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की तुलना उसकी कीमत से करें और समझें कि उसकी सही वैल्यू क्या है।

 

डिमांड कम होने की स्थिति में 
कई बार कुछ स्मार्टफोन्स की मार्केट में सेल उम्मीद के हिसाब से नहीं होती। उदाहरण के लिए, अगर किसी फोन की मांग उतनी नहीं है जैसा कंपनी ने सोचा था तो उसकी बिक्री बढ़ाने के लिए कीमत कम करना ही आसान विकल्प होता है। ऐसे हालात में अक्सर प्रोडक्शन भी बंद करना पड़ जाता है। इतना जरूर है कि कंपनी कभी नुकसान उठाते हुए फोन सस्ते में नहीं बेचती।