Holi Looks Idea: होली पर रेडी होना है तो इन एक्ट्रेस के लुक से लें टिप्स और हो जाएं तैयार

होली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में आप भी पूरी तरह से मौजमस्ती के मूड में होंगी। पार्टी करना, फ्रेंड्स एंड फैमिली से मिलना फेस्टिवल पर हर किसी को अच्छा लगता है। वहीं जमकर फोटोज खींचना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना। ऐसे में मस्ती के साथ ही अपने लुक्स का भी हर किसी को ख्याल रहता है। अगर आप इस होली भी लास्ट मिनट कपड़े डिसाइड करने की गलती नहीं करना चाहती। तो इन सेलेब लुक्स से टिप्स लें और पहले से ही तैयारी कर लें।
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर की तरह आप सिंपल व्हाइट स्लीवलेस कुर्ते को ट्राई करें। साथ में मैटेलिक झुमके और चूड़ियों के साथ इस लुक को एक्सेसराइज करें। वहीं माथे पर बिंदी के साथ होली वाला ये लुक बिल्कुल परफेक्ट दिखेगा।
शार्ट्स एंड टाई एंड डाई टीशर्ट
कूल लुक होली पर चाहती हैं तो टाई एंड डाई प्रिंट की टीशर्ट के साथ डेनिम शार्ट्स को कैरी करें। साथ में फ्लैट फुटवियर खूबसूरत लगेगा।
साथ में पहने शर्ट
अगर आप टीशर्ट और डेनिम शार्ट्स के साथ थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो साथ में ओवरसाइज शर्ट को कैरी करें। इस लुक को फेस्टिव रेडी बनाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी को चुनें। जिसमे चंकी नेकपीस और ब्रेसलेट कैरी करें। ये लुक स्टाइलिश दिखेगा।
सारा अली खान
सारा अली खान की तरह सिंपल व्हाइट कुर्ते को पहनें। साथ में लहरिया प्रिंट का दुपट्टा इस लुक को कलरफुल बना देगा। वहीं बॉटम में पैंट या चूड़ीदार ही पहनें।