Haryana News

Holi 2023: आपका बच्चा बेफिक्र होकर खेल सकेगा रंग-गुलाल, बस होली में इन 5 बातों रखें ख्याल

 | 
Holi 2023: आपका बच्चा बेफिक्र होकर खेल सकेगा रंग-गुलाल, बस होली में इन 5 बातों रखें ख्याल

Holi Safety Tips For Children: होली का इंतजार हर उम्र के लोगों को रहता है, खासकर बच्चे इस त्योहार को लेकर काफी एक्साइटेज रहते हैं, ये पर्व खुशियां तो लाता है, लेकिन इसमें थोड़ी सावधानी की जरूरत होती है. पैरेंट्स को चाहिए कि वो इस फेस्टिवल के दौरान अपने लाडले और लाडलियों की सेफटी का ख्याल रखें, ताकि ये खुशनुमा पलों का मजा किरकिरा न हो. आइए जानते हैं कि बच्चों के लिए कौन-कौन सी सेफ्टी टिप्स अपनानी चाहिए.

बच्चों की सेफटी के लिए इन बातों का रखें ख्याल
1. बच्चे को अकेले न छोड़ें

होली के दिन बच्चों को अकेले होली खेलने न दें. आप हमेशा उनके आसपास रहें. जब वो किसी बड़े की निगरानी में रहेंगे तो किसी भी खतरे से बच जाएंगे. साथ ही अगर जमीन में फिसलकर चोट लग जाए, या को दिक्कत आ जाए तो इसे तुरंत सॉल्व किया जा सकता है.

2. स्किन पर ऑयल लगाएं
आप होली खेलने से पहले बच्चों को सरसों, नारियल या जैतून का तेल जरूर लगाएं, ये गाढ़े होते हैं और ऐसा करने से स्किन पर रंग सख्ती से नहीं जमता, जिससे कलर आसानी से छूट जाता है और रंगों से होने वाले नुकसान से आप बच जाते हैं.

3. नेचुरल रंगों का ही इस्तेमाल करें
बच्चे हों या बड़े किसी की स्किन के लिए भी सिंथेटिक कलर नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. केमिकल बेस्ड कलर की वजह से स्किन में दाने या रैशेज निकल सकते हैं. इससे बचने के लिए आप हर्बल या नेचुरल रंगों का इस्तेमाल करें.

4. पिचकारी का सही तरीके से इस्तेमाल करें
बच्चों को ये जरूर बताएं कि पिचकारी का इस्तेमाल कैसे करना है, उनको अच्छी तरह समझाएं कि किसी इंसान के नाक और कान में पानी का प्रेशर नहीं देना है. इससे कान जान हो सकते हैं और पानी नाक में जा सकता है.

5. गुब्बारे न फेंकने दें
बच्चों को गुब्बारे में पानी और रंग भरकर खेलना काफी पसंद आता है, लेकिन जब ये वॉटर बैलून बच्चों के शरीर पर जोर से लगते हैं तो इससे नुकसान पहुंच सकता है. साथ ही नाक और कान में पानी चले जाए तो दिक्कत हो सकती है.