Haryana News

Holi 2023: पैरेंट्स होली के त्योहार से बच्‍चों को स‍िखाएं ये 5 अच्छी बातें

 | 
Holi 2023: पैरेंट्स होली के त्योहार से बच्‍चों को स‍िखाएं ये 5 अच्छी बातें

देशभर में मौज-मस्ती और रंगों का त्योहार होली इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा। यूं तो होली को लेकर बच्चे हो या बड़े, हर कोई बेहद उत्साहित रहता है। लेकिन बच्चों में इस त्योहार का क्रेज कई दिन पहले से ही देखने को मिलने लगता है। यूं तो हर त्योहार व्यक्ति के लिए एक अलग सीख लेकर आता है। लेकिन बात अगर होली के त्योहार की करें तो रंगों के इस त्योहार से आप भी अपने बच्चों को दे सकते हैं ये 5 सीख। आइए जानते हैं इनके बारे में- 

नकारात्मक सोच करें दूर-
होली का त्योहार हर व्यक्ति को नकारात्मक सोच से दूर रहने का संदेश देता है। आप भी अपने बच्चे को होली के त्योहार से यही सीख दे सकते हैं। नकारात्मक सोच व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाकर उसे चिड़चिड़ा, क्रोधित , हताश, चिंता और अवसाद से भर देती है। होली की कथा का हिरण्यकशिपु भी नकारात्मक सोच का प्रतीक है, वह अपने ही पुत्र के बारे में नकारात्मक सोचता था। तो इस होली अपने बच्चों को अपने भीतर छिपी नकारात्मक सोच का होलिका दहन करने के लिए कहे। ताकि उनका जीवन नई ऊर्जा, उत्साह से भर जाए। 

दृढ़ता-
होली की कथा में हिरण्यकशिपु का बेटा प्रहलाद दृढ़ता का प्रतीक माना गया है। उन्होंने अपने ही पिता द्वारा किए गए क्रूर व्यवहार के बावजूद भगवान विष्णु के प्रति अपना विश्वास बनाए रखा। हर बच्चे को अपने जीवन में भी सच्चाई का साथ देते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए ऐसी ही दृढ़ता बनाए रखनी चाहिए। भले ही फिर उन्हें इसके लिए जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना क्यों न करना पड़े। 

हर रंग से करें प्यार-
होली के अलग-अलग रंग व्यक्ति को समझाते हैं कि किसी व्यक्ति का जीवन तभी खबूसरत लगता है, जब उसमें खुशी-दुख, संघर्ष जैसे अलग-अलग रंग के कई तरह के अनुभव शामिल होते हैं। एक जैसा जीवन मतलब एक जैसा रंग आपके जीवन की खूबसूरती को कम करने का काम करता है। जीवन के इन विभिन्न रंगों को स्वीकार करें और पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रत्येक रंग का आनंद लें।

माफ करना भी सीखें-
होली एक दूसरे की गलतियों को माफ करके दोस्त को एक बार फिर गले लगाने का संदेश देती है। आपने भी घर के बड़ों को अक्सर कहते हुए सुना होगा कि होली के पर्व पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। 

समानता-
होली के दिन हर व्यक्ति का चेहरा रंग-बिरंगे रंगों से रंगा हुआ होता है। कलर लगे चेहरे देखने में सब एक जैसे नजर आते हैं। ऐसे में होली का त्योहार भी व्यक्ति को एक दूसरे के प्रति मन में रखी हुई छोटे-बड़े जैसी असमानताओं को जलाकर प्यार से एक दूसरे के साथ रहना सिखाता है।