Haryana News

Holi 2023: होली के रंगों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेंगे बीमार

 | 
Holi 2023: होली के रंगों से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, नहीं पड़ेंगे बीमार

Holi 2023 Safety Tips For Kids: रंगों और खुशियों का त्योहार होली पूरे भारत में बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस त्योहार की उत्सुकता कई दिन पहले से ही बच्चों की आंखों में नजर आने लगती है। यही वजह है कि होली के कई दिन पहले से ही घर के बड़े लोगों की टेंशन अपने बच्चों के लिए ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल, बच्चों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है। ऐसे में होली के त्योहार पर थोड़ी-सी भी लापरवाही उनके लिए जीवनभर की समस्या पैदा कर सकती है। अगर आप भी ऐसा ही मानते हैं तो इस होली अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए माता-पिता को इन खास बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ताकि सही मायनों में आप भी कह सके 'हैप्पी होली'।  

होली पर पैरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान-


ऑयल-
होली खेलने से पहले अपने बच्चे के शरीर पर अच्छे से नारियल या सरसों का तेल लगा दें। आपके ऐसा करने से आपके बच्चों न तो किसी रंग से एलर्जी नहीं होगी और न ही रंगों से त्वचा का रंग खराब होगा।

 

पूरे कपड़े-
बच्चों को होली खेलने के लिए भेजने से पहले उन्हें पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर ही भेजें। अगर आप बच्चे को निक्कर या शॉर्ट्स पहना रहे हैं तो उनके हाथ-पैरों के खुले हिस्से पर पेट्रोलियम जैली या तेल जरूर लगा दें। ऐसा करने से होली का रंग बच्चों की त्वचा पर नहीं टिकेगा।

पेट्रोलियम जैली-
नाखूनों के अंदर पेट्रोलियम जैली लगाएं जिससे होली खेलते समय बच्चों के नाखूनों के भीतर होली का रंग नहीं जाएगा।

हेयर केयर-
अक्सर बालों की जड़ों में सिंथेटिक रंग लगने की वजह से बच्चे सिरदर्द की शिकायत करने लगते हैं।  ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए इस होली अपने बच्चे को रंग खलने से पहले उनके बाल पूरी तरह से बांधकर भेजें। ताकि रंग बालों की जड़ों तक नहीं पहुंच सके। 

ऑर्गनिक रंग-
 सिंथेटिक रंग में कई तरह के कैमिकल्स मौजूद होते है जो बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में रंग खेलने के लिए आप बच्चों को ऑर्गनिक कलर्स ही दें। 

गीले कपड़े देर तक न पहनें-
कई बार बच्चे देर तक रंग और पानी से होली खेलते रहते हैं। शाम तक गीले कपड़ों में होली खेलने से उन्हें ठंड या बुखार, सर्दी, खांसी जैसी परेशानियां हो सकती हैं। ऐसे में बच्चों को ज्यादा देर गीले कपड़ों में होली न खेलने दें।  

पानी भरे गुब्बारे से बचना- 
पानी वाले गुब्बारे आंख, नाक, कान या शरीर पर चोट का कारण बन सकते हैं।  ऐसे में बच्चों को एक दूसरे पर गुब्बारे मारते हुए होली खेलने से मना करें।