Haryana News

Holi 2023 Date: काशी में एक दिन पहले मनाई जाएगी होली, जानें इसके पीछे की खास वजह

 | 
Holi 2023 Date: काशी में एक दिन पहले मनाई जाएगी होली, जानें इसके पीछे की खास वजह

Varanasi Holi 2023 Date: होली के त्योहार की तारीख को लेकर इस बार काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. क्योंकि कई जगह 7 मार्च को तो कहीं 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जा रहा है. कई पंचांगों के अनुसार होली 7 और 8 मार्च को मनाई जाएगी. वहीं काशी के विद्वानों की मानें तो वाराणसी में इस साल होली का त्योहार 7 मार्च और अन्य स्थानों पर 8 मार्च को मनाया जाएगा. वाराणसी में एक दिन पहले मनने वाली होली को लेकर बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर और काशी विद्वत परिषद के संबद्ध विद्वान डॉ. विनय पांडेय ने कहा है कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4.18 बजे से शुरू होगी, जो 7 मार्च को शाम 5.30 बजे खत्म होगी. फिर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा शुरू होगी. शास्त्री विधान के अनुसार प्रतिपदा तिथि उदया तिथि में है, तो चैत्र प्रतिपदा 8 मार्च को होगी, इसलिए काशी को छोड़कर पूरे देश में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी.

इसके साथ ही विनय पांडेय ने होलिका दहन को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि होलिका दहन 6 मार्च को प्रदोष काल व्यापनी पूर्णिमा को होना है. वहीं उन्होंने कहा कि काशी की होली मनाने की अलग परंपरा है, यहां पर रात को होलिका दहन होता और फिर अगले दिन होली मनाई जाती है. वहीं होलिका दहन के अगले दिन काशीवासी चौसठवीं देवी योगिनी की भी यात्रा धूम-धाम के साथ निकालते हैं. काशी के लोगों के लिए यह काफी पुरानी परंपरा है और इसे काफी समय से निभाया जा रहा है. 

बता दें कि इस साल होली 8 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 7 मार्च को होगा. पूर्णिमा तिथि  7 मार्च को शाम 4:17 बजे से शुरू हो रही है और अगले दिन 8 मार्च को शाम 6:09 बजे समाप्त हो रही है. इससे पहले मथुरा के बरसाना में मंगलवार (28 फरवरी) को होली मनाई गई. बरसाने की रंगीली गली में हुरियारिनों ने नन्दगांव के हुरियारों पर जमकर लाठियां बरसाईं. इस अद्भुत होली के दृश्य का आनन्द देश-विदेश के हजारों पर्यटकों ने लिया और तरह-तरह के रंग बरसाए. वहीं इस होली को लेकर मथुरा के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया भारी भीड़ के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. इसके साथ ही इस अवसर पर दुनिया के हर कोने से आए श्रद्धालु कृष्ण और राधा के प्रेम की अप्रतिम होली को देखकर झूम उठे.