Haryana News

हीरो की सबसे स्टाइलिश बाइक Karizma लौट रही, 400cc की 2 नई मोटरसाइकिल भी ला रही; 14 जून से लॉन्चिंग शुरू

 | 
हीरो की सबसे स्टाइलिश बाइक Karizma लौट रही, 400cc की 2 नई मोटरसाइकिल भी ला रही; 14 जून से लॉन्चिंग शुरू

भारतीय बाजार की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही बाजार में कुछ नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। कंपनी की इस लिस्ट में नई Xtreme 160R, Karizma XMR, अपडेटेड Xtreme 200S 4V के साथ दो नई 400cc मोटरसाइकिल हैं। कंपनी सबसे पहले 14 जून को अपनी अपडेटेड Xtreme 160R लॉन्च करेगी। Xtreme 200S को पहले ही डीलर्स के पास देखा जा चुका है। हालांकि, इन सब में सबसे खास मोटरसाइकिल Karizma XMR, एक्सपल्स 400 और स्पोर्ट टूरर 400 मोटरसाइकिल हैं। 

हीरो न्यू करिज्मा मोटरसाइइकिल
हीरो अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल करिज्मा (Karizma) को फिर से लॉन्च करेगी। नई करिज्मा को Karizma XMR नाम दिया गाय है। इसे हाल ही में डीलरशिप पर शोकेस किया जा चुका है। ये मोटरसाइकल एकदम नए स्पोर्टी डिजाइन के साथ आएगी। जिसमें शार्प फ्रंट फेशिया और अग्रेसिव फेयरिंग, स्लीक टेल-सेक्शन और उठा हुआ हैंडलबार दिया है। इसमें 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 25bhp का पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

हीरो एक्सपल्स 400 मोटरसाइइकिल
हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सपल्स 400 एडवेंचर मोटरसाइकिल की भी टेस्टिंग कर रही है। ये दमदार इंजन से लैस होगी। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में नया 421cc का इंजन मिल सकता है। यह पावरट्रेन करीब 40bhp का पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इस नई मोटरसाइकिल को इसी साल फेस्टिवल सीजन के दौरान शोकेस किया जा सकता है। वहीं, कंपनी इसे 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में लॉन्च भी कर सकती है।


हीरो स्पोर्ट टूरर 400 मोटरसाइकिल
कंपनी फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स टूरर बाइक का भी टेस्टिंग कर रही है। इसमें भी नया 421cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। नई मोटरसाइकिल में क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, फेयरिंग माउंटेड मिरर्स, आइकॉनिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल ABS और अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है। फिलहाल इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।