क्या आपने देखा है राजस्थान का 'स्विट्जरलैंड'? यहां कई फिल्मों और गानों की हुई है शूटिंग

स्विट्जरलैंड जैसा दिखता है किशनगढ़
राजस्थान का किशनगढ़ जैसा दिखता है उसे आप देखकर यही कहेंगे कि ये स्विट्जरलैंड तो नहीं। यहां हर तरफ नजर घूमाने के बाद आपको सिर्फ सफेद रंग की चट्टाने, नीला पानी दिखाई देता है। जिसे देखकर ऐसा लगता है की मानों चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़ हैं। इस आर्टिकल में जानिए इस जगह के बारे में।
मार्बल स्लरी होती है डंप
किशनगढ़ शहर राजस्थान में अजमेर जिले का हिस्सा है। ये जयपुर से 90 किलोमीटर और अजमेर से 18 मील उत्तर-पश्चिम में स्थित है। ये एक मार्बल स्लरी डंप यार्ड है, जिसे घूमने के लिए तमाम लोग पहुंचते हैं। डंप यार्ड होने के बावजूद यह अजीब है कि ये लैंडफिल सुंदर और सटीक दिखाई देती है।
तलाब से बढ़ती है सुंदरता
डंपिंग यार्ड इसलिए भी अच्छा है क्योंकि ये जगह देखने में सफेद पहाड़ों से घिरी जैसी लगती है। यहां एक छोटा तालाब भी है, जो इस जगह की सुंदरता को बढ़ाता है।
बॉलीवुड से है तगड़ा कनेक्शन
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की बागी-3 फिल्म के एक गाने में बर्फीली वादियों के सीन हैं जो किशनगढ़ में भी फिल्माए गए थे। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' के अलावा कई एल्बम गाने किशनगढ़, राजस्थान में फिल्माए गए थे। इसके अलावा भी कई गाने यहां फिलमाए गए हैं।