Happy Parent's Day 2023 Wishes: पेरेंट्स डे विश करने के लिए मम्मी-पापा को भेजें ये प्यारे मैसेज
Jul 23, 2023, 12:01 IST
| 
हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। इस साल ये दिन 23 जुलाई को मनाया जाएगा। यूं तो दुनिया में कई रिश्ते हैं लेकिन माता-पिता के साथ रिश्ता सबसे अलग और खास होता है। इस रिश्ते में खूब प्यार और सम्मान होता है। यूं तो हर दिन माता-पिता का ही होता है, लेकिन फिर भी उनकी अहमियत को समझाने के लिए हर साल उनके लिए एक दिन समर्पित किया जाता है। आज ये खास दिन है, ऐसे में आप पेरेंट्स के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए आप उन्हें ये मैसेज भेज सकते हैं।
पेरेंट्स डे विशेज हिंदी में (Parent's Day Wishes In Hindi)
डियर मम्मी-पापा,
आप हमेशा मेरी प्रेरणा और मेरी ताकत रहे हैं।
मैं इस दुनिया में आपके बच्चे के रूप में आकर बहुत धन्य महसूस करता हूं।
सभी चीजों के लिए धन्यवाद।
हैपी पेरेंट्स डे
मां की ममता, पिता का साया
हर मुश्किल में होता है जीने का सहारा।
हैपी पेरेंट्स डे
दुनिया में मिल जाते हैं हजारों रिश्ते
पर हर अच्छी-बुरी आदतों के साथ
अपनाने वाले माता पिता नहीं मिलते।
हैपी पेरेंट्स डे
भगवान का दिया आशीर्वाद हैं मां-बाप
दुनिया का अनमोल तोहफा हैं मां-बाप
हे प्रभु! एक ही प्रार्थना है मेरी आपसे
हर जन्म में मुझे चाहिए यही मां-बाप
हैपी पेरेंट्स डे
कुछ ऐसा काम करो कि
माता-पिता हर प्रार्थना में कहें
'हर जन्म में ऐसी ही संतान देना भगवान।'
हैपी पेरेंट्स डे