Happy Parent's Day 2023 Shayari: मम्मी-पापा को विश करना है पेरेंट्स डे, भेजें ये शायरियां
Jul 23, 2023, 11:59 IST
| 
भारत में पेरेंट्स को माता-पिता का दर्जा दिया जाता है। वह हर समय किसी ढाल की तरह अपने बच्चों के सामने खड़े रहते हैं। बच्चों पर चाहें कितनी मुश्किलें क्यों ना आ जाएं लेकिन वह हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं। हर किसी के जीवन में यूं तो कई रिश्ते होंगे, लेकिन मां-बाप के साथ रिश्ता सबसे अनमोल होता है। पेरेंट्स के प्रति प्यार जताने के लिए हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को पेरेंट्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये दिन 23 जुलाई को मनाया जाएगा। इस खास मौके पर अपने माता-पिता को बेहतरीन शायरी की मदद से पेरेंट्स डे विश कर सकते हैं। यहां पढ़िए पेरेंट्स डे शायरी हिंदी में (Parent's Day Shayari In Hindi)
मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे माता-पिता,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैपी पेरेंट्स डे
भूलना नहीं पिता का प्यार,
न कभी भूलना मां का दुलार,
जिसने हमको जीवन दिया,
सदा करना उनका सत्कार।
हैपी पेरेंट्स डे
नहीं अकेला आया हूं,
मेरे साथ खुदा भी है।
माता-पिता की आंखों में
उसी खुदा की दुआ भी है।
जननी जनक के चरणों में
जन्नत पायी है हमने।
उनके आशीर्वाद में देखा खुदा का नूर भी है।
हैपी पेरेंट्स डे
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,
मैं उस खुदा के बाद अपने मां-बाप को जानता हूं।
हैपी पेरेंट्स डे
अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,
मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,
जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,
वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है।
हैपी पेरेंट्स डे