Haryana News

Google Pay, PhonePe यूजर्स रहें सावधान, पिछले 16 दिनों में अपराधियों ने 81 लोगों से लूटे ₹1 करोड़

 | 
Google Pay, PhonePe यूजर्स रहें सावधान, पिछले 16 दिनों में अपराधियों ने 81 लोगों से लूटे ₹1 करोड़
Cyber crimie: यदि आप Google Pay या PhonePe यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए। पिछले 16 दिनों में साइबर अपराधियों ने करीब 81 फोन पे और गूगल पे यूजर्स को 1 करोड़ रुपये की चपत लगा दी है। यह एक ऑनलाइन बैंक फ्रॉड है जिसमें अपराधी आपके फोन पे या गूगल पे अकाउंट में जानबूझ कर पैसे भेजता है। इसके बाद अपराधी गलती का बहाना देकर आपसे अपने पैसे वापस करने के लिए कहेगा।


ऐसे होता है ये ऑनलाइन बैंक फ्रॉड
जैसे ही आप उसके जाल में फंसकर उसके पैसे को गुड जैस्चर के रुप में लौटाएंगे, वैसे ही आप मैलवेयर अटैक का शिकार हो जाएंगे। दिल्ली बेस्ड एक साइबर एक्सपर्ट के अनुसार पैसे भेजने के तुरंंत बाद अपराधी को आपके बैंक केवाईसी, पैन और आधार डिटेल्स के बारे में पता चल जाता है। आपके अकाउंट को हैक करने के लिए इतने डॉक्यूमेंट ही काफी होते हैं।  

ऑनलाइन बैंक फ्रॉड से ऐसे बचें
Cyberlaw.com के अध्यक्ष पवन दुग्गल कहते हैं कि इस अटैक में मैलवेयर फिशिंग और ह्यूमेन इंजीनियरिंग का यूज किया जाता है। इसीलिए आप सिर्फ एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर का यूज करके इस ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। आपके पास सबसे अच्छा विकल्प है कि आप ऐसे किसी भी कॉल के जवाब में कह दें कि वे अपने बैंक से इस मामले को देखने के लिए कह रहे हैं कि उनके खाते में जमा पैसा गलती से आ गया है।