Google ने बढ़ाई कर्मचारियों की टेंशन, नए ईमेल से मचा हड़कंप

L6 लेवल पर होंगे बहुत कम प्रोमोशन
गूगल ने अपने एंप्लॉयीज के कहा, 'इस बार प्रोमोशन का प्रोसेस पिछली बार की तरह मैनेजर पर ही निर्भर करेगा। नए लोगों को नौकरी पर रखने की धीमी रफ्तार के कारण हम प्लान कर रहे हैं कि इस बार L6 और इससे ऊपर कुछ ही प्रोमोशन किए जाएं।' गूगल के L6 लेवल में वे एंप्लॉयीज शामिल हैं, जिन्हें लगभग 10 साल का एक्सपीरियंस है।
नए परफॉर्मेंस रिव्यू सिस्टम ने बढ़ाई एंप्लॉयीज की टेंशन
गूगल ने हाल में नए परफॉर्मेंस रिव्यू सिस्टम Google Reviews and Development (GRAD) की शुरुआत की है। प्रोमोशन की संख्या इसी का नतीजा है। यह सिस्टम गूगल के ज्यादा एंप्लॉयीज को कम अंक और कुछ ही को परफॉर्मेंस रेटिंग में ज्यादा अंक देता है।
पिछले साल शुरू हुआ था लेऑफ
गूगल ने सितंबर 2022 में अपनी इंटरनल लेऑफ शुरू किया था। गूगल ने आधिकारिक तौर पर जनवरी 2023 में छंटनी की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में 12,000 नौकरियों की कटौती करेगा। हाल ही में कंपनी ने अपने इंडिया ऑरपरेशन्स से भी 450 से अधिक कर्मचारियों को निकाला है।