Good Morning: इन शानदार शायरी के साथ अपनों को कहें 'गुड मॉर्निंग', स्टेटस के लिए भी हैं बेस्ट

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना,
खुशी से भरा दिन हंसी की शाम देना,
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें,
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
गुड मॉर्निंग
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
तेरे गमों को तेरी खुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी सांसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
गुड मॉर्निंग
सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूं,
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूं,
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूं,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूं।
गुड मॉर्निंग
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियां आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
गुड मॉर्निंग
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आंसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आंगन में फूल खिलाना।
गुड मॉर्निंग