Haryana News

मार्च में इन जगहों पर जाकर हो जाएगी हालत खराब, अवॉइड करना है बेहतर

 | 
मार्च में इन जगहों पर जाकर हो जाएगी हालत खराब, अवॉइड करना है बेहतर

फरवरी महीने के आखिरी दिनों से गर्मियां होना शुरू हो जाती हैं। इस दौरान बदलते मौसम में लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं। कुछ लोग मार्च महीने में बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद ट्रैवल प्लान करते हैं। अब जब बात घूमने फिरने की हो तो जगह का सिलेक्शन सही होना बेहद जरूरी है। अगर प्लेस परफेक्ट हो तो ट्रिप यादगार बन जाता है। अगर मार्च के महीने में ट्रैल प्लान कर रहे हैं तो आपको कुछ जगहों पर जाना अवॉइड करना चाहिए।

किन जगहों पर जाना करें अवॉइड
मार्च महीने में में कुछ जगहों पर खूब गर्मी हो जाती है। यहां कुछ जगहों के नाम है जहां आपको गर्मियों के दौरान जाने से बचना चाहिए। 


1) गोवा- सर्दियों के दौरान गोवा जाना सबसे बेस्ट है। अगर आप मार्च में गोवा जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यहां जाना अवॉइड करना चाहिए, क्योंकि इस दौरान गर्मी तेजी से बढ़ रही होती है। 

2) जैसलमेर- अगर आपक गर्मियों घूमना बिल्कुल पसंद नहीं है तो आपको जैसलमेर जाने से बचना चाहिए। ये जगह थार डेजर्ट के पास है ऐसे में यहां का तापमान गर्मियों के दौरान काफी ज्यादा बढ़ जाता है। 

3) चेन्नई- तमिल नाडू की राजधानी चेन्नई एक बेहद गर्म शहर है। मार्च में आपको इस जगह पर जाने से बचना चाहिए।

4) खजुराहो- अगर आप ऐतिहासिक स्थानों पर जाना पसंद करते हैं और मार्च के दौरान खजुराहो जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसे प्लान को अवॉइड करें। यहां जाने का सबसे बेस्ट समय सितंबर से फरवरी का है।