Haryana News

चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगी हैं फ्रोन लाइन्स, तो इस तरह से करें उनका उपचार

 | 
चेहरे पर उम्र से पहले दिखने लगी हैं फ्रोन लाइन्स, तो इस तरह से करें उनका उपचार

जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, हमारी स्किन कई समस्याओं से घिरने लगती है। चेहरे के ग्लो से लेकर इलास्टिसिटी (Elasticity) तक सब कुछ कम होने लगता है। पूर्ण रूप से देखभाल न मिल पाने के कारण स्किन बेजान नज़र आने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर अनचाही लाइंस भी दिखने लगती है। इससे हमारे चेहरे ही बनावट में भी बदलाव आ जाता है। चेहरे पर दिखने वाली महील रेखाओं को फ्रोन लाइंस कहा जाता है। जानते हैं, फ्रोन लाइंस क्या है इससे कैसे मुक्ति पाई (how to get rid of frown lines) जा सकती है।

एनसीबीआई के मुताबिक उम्र बढ़ने की प्रक्रिया जन्म से शुरू हो जाती है। त्वचा की उम्र बढ़ने से कई स्किन प्रोब्लम्स का खतरा बना रहता है। इससे त्वचा की परतों में डर्मिस, एपिडर्मिस, पिगमेंट सेल और बालों के रोम आना इसी का परिणाम है।

इसके चलते एपिडर्मिस (Epidermis) की थिकनेस यानि उस परत की मोटाई जो त्वचा की सबसे बाहरी लेयर है, कम होने लगती है। इस समस्या को दूर करने में हाइड्रॉक्सी एसिड (Hydroxy acid) का अहम रोल है। दरअसल, इस एसिड को फ्रूट एसिड (Fruit acid) भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल बढ़ती उम्र के विकारों के उपचार के लिए किया गया है। ये एंटी.एजिंग स्किनकेयर (Anti ageing skin care) तत्वों में से कुछ हैं।

क्या होती हैं फ्रोन लाइंस
ये वो रेखाएं होती हैं, जो आंखों के नज़दीक बनती हुई नज़र आती है। 11 के आकार की बनी इन रेखाओं को आइब्रोज़ के नीचे देखा जा सकता है। इस अलावा ये रेखाएं माथे पर भी दिखती हैं और हंसते वक्त मुंह के दोनों कोनों पर एक घुमावदार यानि सी के आकार में नज़र आने लगती है। दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में इलास्टिसिटी की कमी और कोलेजन का अत्यधिक नुकसान फ्रोन रेखाओं का कारण बन सकता है।