Haryana News

गंदे-काले पैरों को साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीका, तुरंत दिखेगा असर

 | 
गंदे-काले पैरों को साफ करने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीका, तुरंत दिखेगा असर
How To Clean Feet:  कहा जाता है कि पैर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताते हैं। ऐसे में उनका साफ होना बेहद जरूरी होता है।वैसे तो पैरों को साफ करना बहुत आसान है लेकिन अगर इन्हें सही से हाइड्रेशन ना मिले तो ये खुरदुरे ही रहते हैं और पारों में गंदगी बार-बार जमती रहती है। ऐसे में खुरदुरे पैर को सॉफ्ट बनाने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। 


कैसे करें पैरों को साफ 
पैरों को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी या  फिर टब में गुनगुना पानी डालें। फिर इसमें थोड़ा सा शैम्पू मिक्स करें और अपने पैरों को करीब 20 से 25 मिनट के लिए भिगो दें। फिर पैरों को बाहर निकालें और तौलिया से अच्छे से पोछ लें। फिर प्यूबिक स्टोन की मदद से पैरों को साफ करें। पैर जब अच्छे से साफ और सॉफ्ट हो जाएं तब इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करें। 

1) यूं पाएं काले पैरों से छुटकारा 

पैरों को साफ करने के लिए चावल के आटे को कटोरे में निकालें। फिर इसमें गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसमें वैसलीन को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें। अब साफ पैरों पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं। इसे 20 25 मिनट के लिए लगाएं। जब ये सूख जाए तब हाथों को गीला करें और फिर पैरों को अच्छे से स्क्रब करें। इस पैक को हफ्ते में दो बार जरूर लगाएं।

 

2) सॉफ्ट बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
ग्लिसरीन की मदद से आप अपनी स्किन को अच्छे से हाइड्रेट कर सकते हैं। पैरों को साफ करमे के लिए ग्लिसरीन और नींबू के रस को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे साफ पैरों पर लगाएं। इस पेस्ट को रात में सोने से पहले लगा सकते हैं।