फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा ऑफर, iPhone 14 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, फटाफट करे ऑर्डर!

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 पर बढ़िया ऑफर दिया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक इस फोन को भारी भरकम डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन को भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
हालांकि, अभी साइट पर iPhone 14 7,901 रुपये की छूट के बाद 71,999 रुपये में लिस्टेड है. अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो आप तुरंत 4000 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 67,999 रुपये हो जाएगी. ये कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए होगी.
इतना ही नहीं ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 33,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट पाने के लिए फोन का अच्छी कंडिशन में होना जरूरी है.
साथ ही आपको बता दें कि ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर 3,000 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ऐसे में किस्तों में फोन लेना आसान हो जाएगा. ये फोन टोटल 6 कलर ऑप्शन में आता है.
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन A15 Bionic प्रोसेसर, 12MP + 12MP रियर कैमरा, 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और 12MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है.