Haryana News

फास्ट चार्जिंग का बाप! Apple-Samsung सब पीछे रह गए, आ रहा है दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन

 | 
फास्ट चार्जिंग का बाप! Apple-Samsung सब पीछे रह गए, आ रहा है दुनिया का सबसे तेज चार्ज होने वाला फोन

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियां इनोवेशन के मामले में Samsung और Apple जैसे बड़े ब्रैंड्स को पीछे छोड़ रही हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। टेक कंपनी इनफिनिक्स अपने नए स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro के साथ फास्ट चार्जिंग के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने को तैयार है। बीते दिनों कंपनी ने 260W All-Round FastCharge फास्ट चार्जिंग सिस्टम पेश किया था, जिसकी टक्कर की कोई दूसरी टेक्नोलॉजी मार्केट में नहीं है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि अब 260W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने वाला है। 

नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में 260W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, यानी कि यह फोन चार्जिंग पर लगाने के बाद चंद सेकेंड्स में फुल चार्ज हो जाएगा। MySmartPrice की रिपोर्ट में टिप्सटर पारस गुगलानी के हवाले से इस डिवाइस के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं। इस महीने की शुरुआत में टिप्सटर ने दावा किया था कि कंपनी जल्द इसकी प्रीमियम Infinix GT सीरीज लेकर आएगी। ऐसा होता है तो Infinix GT 10 Pro दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग स्पीड वाला फोन होगा। 

ऐसे हो सकते हैं Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के मुताबिक, नए Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में कंपनी 6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दे सकती है। इस फोन का मॉडल नंबर X6739 सामने आया है और इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर मिल सकता है। Infinix GT 10 Pro में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलेगी। 

उम्मीद है कि नए स्मार्टफोन में कंपनी 200MP का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दे सकती है। Infinix GT 10 Pro में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। सबसे तेज 260W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है। हालांकि, डिवाइस का डिजाइन और बाकी कैमरा सेंसर्स की जानकारी सामने नहीं आई है। 

केवल 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा फोन
बीते दिनों इनफिनिक्स ने 260W All-Round FastCharge चार्जिंग सिस्टम के साथ 110W वायरलेस All-Round FastCharge सॉल्यूशन भी पेश किया था। यानी कि जबर्दस्त फास्ट चार्जिंग का फायदा वायरलेस चार्जिंग के दौरान भी मिलेगा। कंपनी की नई टेक्नोलॉजी केवल 1 मिनट के अंदर बैटरी को जीरो से 25 पर्सेंट चार्ज कर सकती है। इसके अलावा केवल 8 मिनट में फोन की बैटरी 100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी, जो नया रिकॉर्ड है। संकेत मिले हैं कि Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।