Elon Musk ने यूजर्स से कहा सॉरी, फोन में यह काम कर रहा Twitter ऐप

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर यूजर्स से माफी मांगी है। यूजर्स ने मस्क से शिकायत की थी कि ट्विटर ऐप फोन में बहुत ज्यादा स्टोरेज लेता है। मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मोबाइल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के साथ ही मस्क ने लिखा 'सॉरी यह ऐप बहुत ज्यादा स्पेस लेता है।' शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ट्विटर ऐप फोन में 9.52जीबी स्पेस लेता है। स्क्रीनशॉट में ट्विटर के अलावा डिस्कॉर्ड और वॉट्सऐप को भी देखा जा सकता है। डिस्कॉर्ड ऐप फोन में 2.01जीबी स्टोरेज लेता दिख रहा है। वहीं दूसरी तरफ वॉट्सऐप फोन के 1.31जीबी स्पेस लेता है, जो ट्विटर से काफी कम है।
पोस्ट को 78 मिलियन व्यू और लाखों लाइक
शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस पोस्ट को 78 मिलियन व्यू और 6.70 लाख लाइक मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा 'गुड जोक। एक तरफ जहां यूजर अपने अकाउंट और फॉलोअर को खो रहे हैं, लेकिन यह एक अच्छा मजाक है।' इसी तरह कई दूसरे यूजर्स ने भी मस्क के इस ट्वीट पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट किया।
ट्विटर में हुए कई बड़े बदलाव
ट्विटर जब से मस्क का हुआ है, तब से ही इसमें कई बदलाव हुए हैं। हाल में ट्विटर पर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए दो घंटे लंबे वीडियोज को पोस्ट करने वाला फीचर रोलआउट हुआ है। इससे पहले मार्च में मस्क ने कहा था कि ट्विटर तेजी से आगे बढ़ रहा है। मस्क की न्यूरालिंक ने हाल में ब्रेन और कंप्यूटर के बीच के डायरेक्ट कम्यूनिकेशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि की घोषणा भी की है। खास बात है कि इस ब्रेन-मशीन इंटरफेस कंपनी को पहली इन-ह्यूमन क्लिनिकल स्टडी FDA से भी अप्रूवल मिल चुका है।