Haryana News

मारुति स्विफ्ट खरीदने में बिल्कुल न करें जल्दबाजी, इसका नया मॉडल होने वाला है लॉन्च; जानिए कब आएगा

 | 
मारुति स्विफ्ट खरीदने में बिल्कुल न करें जल्दबाजी, इसका नया मॉडल होने वाला है लॉन्च; जानिए कब आएगा
मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट एक बार फिर चर्चा में है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को अगले साल भारत में लॉन्च करेगी। ये मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा अट्रेक्टिव और दमदार इंजन से लैस होगा। इतना ही नहीं, इसे हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी माना जा रहा है कि इस हैचबैक को ADAS फीचर के साथ लाने की तैयारी कर चुकी है। स्विफ्ट स्पोर्ट्स को ADAS फीचर के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है। अभी महिंद्रा, टोयोटा, एमजी, हुंडई के महंगे मॉडल में ADAS फीचर मिल रहा है।


न्यू स्विफ्ट के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
रिपोर्ट्स का मानें तो नई स्विफ्ट HEARTECT प्लेटफॉर्म के मॉडीफाइज वर्जन पर बेस्ड होगी। ग्लोबल मार्केट में सुजुकी ने इसमें 1.4L टर्बो पेट्रोल ऑप्शन या एक हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस करने की संभावना है। अब सुजुकी ने टेक्नोलॉजी शेयर के लिए टोयोटा के साथ पार्टनरशिप की है। हालांकि, भारत में लॉन्च होने वाली न्यू स्विफ्ट में 3rd जनेर्शन का 1.2L K12 4-सिलेंडर इंजन मिलने की उम्मीद है। जिसमें डुअल जेट और डुअल VVT टेक्नोलॉजी दी है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क बनाता है।

न्यू स्विफ्ट में 360 डिग्री कैमरा के साथ 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसमें AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया जा सकता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नए डिजाइन का मिलने की उम्मीदै है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल, सेफ्टी बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट, बैक कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

कार में मिलने वाला ADAS फीचर
ADAS का मतलब एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम है। इसमें कई टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसकी मदद से कार की सेफ्टी को ज्यादा बेहतर बनाया गया है। ADAS की मदद से कार सड़क पर दौड़ते हुए सामने की तरफ से आने वाले खतरे जैसे कोई चीज या इंसान का पता लगा लेती है और तुरंत ड्राइवर को अलर्ट करती है। इस फीचर की मदद से हादसे को टाला जा सकता है। ये वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों के लिए सेफ्टी और रिस्पॉन्स टाइम को बढ़ाती है।

ADAS में कार सेफ्टी से जुड़े फीचर
ADAS में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, आगे कोई गाड़ी आने वाले टक्कर होने से पहले वॉर्निंग, ट्रैफिक सिग्नल पहचान और लेन डिपार्चर वॉर्निंग शामिल है। ADAS कार में लगे कैमरे और सेंसर की मदद से काम करता है। इन दिनों कार के क्रैश टेस्ट में भी ADAS फीचर की टेस्टिंग की जाती है। इसका रिपोर्ट कार्ड अलग से तैयार किया जाता है। कुल मिलाकर कार सेफ्टी से जुड़ा ये फीचर्स आने वाले दिनों में कई कारों में देखने को मिलेगा।