मीठे की तलब परेशान करती है? तो रिफाइंड शुगर की जगह इस्तेमाल करें देसी खांड, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसके फायदे

मीठी की क्रेविंग्स भला किसे नहीं होती परंतु जरूरत से ज्यादा मीठे का सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने मीठे खाद्य पदार्थों में किस प्रकार के स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं। फिटनेस फ्रीक और डाइट कॉन्शियस लोग अक्सर रिफाइंड शुगर के हेल्दी विकल्प की तलाश में रहते हैं। तो आपको बताएं कि शुगर का एक हेल्दी विकल्प है खांड। आजकल लोग खांड को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
डाइटिशियन एंड न्यूट्रीशनिस्ट भी खांड का सेवन करने की सलाह देते हैं। परंतु कई लोग खांड के इस्तेमाल से अनजान है। तो आज हेल्थशॉट्स के साथ जानेंगे आखिर खांड क्या है और ये किस तरह रिफाइंड शुगर से बेहतर है। साथ ही जानेंगे रिफाइंड शुगर की जगह किन हेल्दी नेचुरल स्वीटनर्स का इस्तेमाल करना सेहत के लिए उचित रहेगा।
मालवीय नगर, दिल्ली की जनरल फिजिशियन डॉक्टर अंजली नाकर ने रिफाइंड शुगर की जगह चाय कॉफी व अन्य मीठे व्यंजनों में खांड का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए बताया कि खांड किस तरह शुगर से बेहतर है (desi khand vs sugar)। तो चलिए जानते हैं इस बारे में थोड़ा विस्तार से
पहले जानें कैसे खांड शुगर से बेहतर है
शुगर रिफाइंड होता है और खांड रिफाइंड नहीं होता। आमतौर पर शुगर को गन्ने के रस से बनाया जाता है। शुगर को बनाने में विभिन्न प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल होता जाता है साथ ही इसकी न्यूट्रिटिव वैल्यू जीरो होती है। इसका इस्तेमाल प्रोसैस्ड फूड और ड्रिंक्स के टेस्ट को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही चीनी को व्हाइट क्रिस्टल बनाने की प्रक्रिया के दौरान मोलासेस को निकाल दिया जाता है। साथ ही शुगर की रिफायनिंग प्रोसेस के दौरान इसमें सल्फर ऐड किया जाता है जो हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है।
हीं दूसरी ओर खांड और रॉ शुगर अनरिफाइंड होता है और इसमें फ्लेवर का स्वाद भी मौजूद होता है। इसे बनाने में किसी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता और इसमें मोलासेस भी मौजूद होते हैं। हालांकि, इसकी मिठास थोड़ी कम होती है और खाद्य पदार्थों में मिठास डालने के लिए इसे ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करना पड़ता है। परंतु इससे एक और फायदा है कि आप कम से कम मीठे का सेवन करती हैं। इसके साथ ही खांड में आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और अन्य कई प्रकार के मिनरल्स मौजूद होते हैं जो इसे खास बनाते हैं।
इसे बनाने की प्रक्रिया के दौरान इसमें मौजूद पोषक तत्वों की मात्रा ऊपर नीचे हो सकती है। परंतु सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि ये केमिकल फ्री होता है। ऐसे में यदि आप अपने चाय और कॉफी में शुगर ऐड करती हैं, तो उसकी जगह खांड का इस्तेमाल करना आपके लिए एक हेल्दी विकल्प साबित होगा।