Haryana News

मसूड़ों से आ रहा है खून तो न करें नजरअंदाज, तुरंत राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

 | 
मसूड़ों से आ रहा है खून तो न करें नजरअंदाज, तुरंत राहत के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

Home Remedies To Stop Bleeding Gums: अगर ब्रश करते समय आपके मसूड़ों से खून आता है, छूने पर मसूड़ों में दर्द होता है या फिर मुंह से बदबू आने लगी है तो इस समस्या को नजरअंदाज न करें। कई बार मामूली सी लगने वाली मसूड़ों से खून आने की यह समस्या किसी अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का संकेत भी हो सकती है। हालांकि आमतौर पर लोग इस तरह की समस्या को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन समय पर इस समस्या का इलाज न करने पर यह बढ़कर अन्य परेशानियों की वजह भी बनने लगती है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो ये कुछ घरेलू उपाय आजमाकर मसूड़ों से खून आने की समस्या को दूर कर सकते हैं।  


क्यों आता है मसूड़ों से खून-
मसूड़ों से खून आने के पीछे विटामिन सी और के की कमी, लिवर से संबंधित रोग, कैंसर, महिलाओं में हार्मोनल बदलाव, दांतों में टेढापन, मुंह की साफ-सफाई का ध्‍यान न रखना, मसूड़ों में चोट और ब्‍लीडिंग संबंधी विकार जैसे कारण हो सकते हैं। 

मसूड़ों से खून आने पर आजमाएं ये घरेलू उपाय-

लौंग का तेल- 
मसूड़ों से खून आ रहा है तो आप रूई को लौंग के तेल में भिगोकर मसूड़ों और दांतों पर लगाएं। ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा।

फिटकरी- 
फिटकरी को भी मसूड़ों से खून आने और दर्द को कम करने के लिए अच्छा उपाय माना जाता है। फिटकरी में खून रोकने की क्षमता होती है। इस उपाय को करने के लिए आप पानी में फिटकरी मिलाकर दिन से एक से दो बार कुल्ला करें। ऐसा करने से खून आना बंद हो जाएगा।


हल्‍दी-
आधा चम्‍मच सरसों के तेल में आधा चम्‍मच हल्‍दी और एक चुटकी नमक मिलाकर मसूड़ों पर उंगलियों की मदद से इस पेस्ट से हल्‍की मालिश करें। इस उपाय को रोजाना दिन में दो बार इस्तेमाल करें। 

नारियल तेल-
एक चम्‍मच नारियल तेल को उंगलियों की मदद से मसूड़ों पर लगाते हुए 10 से 15 मिनट मालिश करें। नारियल तेल में सूजन-रोधी और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो मसूड़ों से खून आने और सूजन की समस्‍या को भी दूर करते हैं।