Haryana News

OnePlus के नए प्रीमियम TV पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, पहली ही सेल में धांसू ऑफर

 | 
OnePlus के नए प्रीमियम TV पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट, पहली ही सेल में धांसू ऑफर

OnePlus की ओर से भारतीय मार्केट में बड़ी स्मार्टफोन रेंज के अलावा कई स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किए गए हैं और कंपनी अपने फ्लैगशिप OnePlus 11 फोन के साथ OnePlus TV 65 Q2 Pro भी लेकर आई है। इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल 10 मार्च को होने जा रही है और पहली ही सेल में इसपर खास डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस टीवी को कंपनी ने अपने Q-सीरीज Smart TV पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया है, जिसमें वनप्लस की पहली टीवी OnePlus TV Q1 Series साल 2019 में लॉन्च की गई थी। 

इन यूजर्स को मिलेगा ₹5,000 का डिस्काउंट
नए OnePlus TV 65 Q2 Pro की कीमत भारत में 99,999 रुपये रखी गई है। वहीं ICICI Bank क्रेडिट कार्ड्स, EMIs और नेट बैंकिंग से भुगतान की स्थिति में 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहक नए टीवी को 18 महीने के नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह टीवी कंपनी के आधिकारिक स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों से भी खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इन्हें नजदीकी रीटेलर्स से भी खरीद पाएंगे। 

फ्लैगशिप लेवल टीवी परफॉर्मेंस का दावा 
फरवरी की शुरुआत में Cloud 11 इवेंट में लॉन्च हुए नए OnePlus TV 65 Q2 Pro के साथ कंपनी का वादा यूजर्स को फ्लैगशिप-लेवल टीवी परफॉर्मेंस देने का है। कंपनी ने कहा है कि इस टीवी में बेहतर स्मार्ट फीचर्स के अलावा बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले, शानदार साउंड क्वॉलिटी और गेमिंग पसंद करने वाले यूजर्स के अतिरिक्त फीचर्स और इंटीग्रेशन विकल्प दिए गए हैं। 

4K QLED डिस्प्ले के साथ आया है नया टीवी
नए स्मार्ट टीवी में 4K QLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री-लीडिंग वाइड कलर गॉमेट DCI-P3 97 पर्सेंट का सपोर्ट दिया गया है। OnePlus TV 65 Q2 Pro में गामा इंजन अल्ट्रा के साथ ऑप्टिमाइज्ड डिस्प्ले दिया गया है और 120 लोकल डिमिंग जोन्स वाला फुल एरे दिया गया है, जिससे विजुअल्स को डीप कंट्रास्ट के साथ बूस्ट किया जा सके। इस टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस मिलेगा। 

मौजूदा विकल्पों से बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस
OnePlus TV 65 Q2 Pro में कंपनी ने अपने OnePlus TV सेगमेंट का सबसे पावरफुल साउंड सिस्टम दिया है। इस टीवी में Dynaudio के साथ ट्यून किए गए स्पीकर्स के जरिए 70W का कुल ऑडियो आउटपुट मिलता है। Dolby Atmos पावर्ड स्पीकर्स के साथ इसमें ढेरों स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इस टीवी को वनप्लस इकोसिस्टम से कनेक्ट किया जा सके। यह टीवी खरीदने वाले ग्राहकों को 2 साल की वारंटी दी जा रही है और चुनिंदा शहरों में 24 घंटे के अंदर इंस्टॉलेशन का विकल्प भी दिया जा रहा है।