Haryana News

महिंद्रा की नई SUV की डिटेल लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, 7 वैरिएंट आएंगे; इन दमदार फीचर्स से होगी लैस

 | 
महिंद्रा की नई SUV की डिटेल लॉन्चिंग से पहले हुई लीक, 7 वैरिएंट आएंगे; इन दमदार फीचर्स से होगी लैस

1 अप्रैल, 2023 से BS6 फेज II एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। ऐसे में ज्यादातर कंपनियां अपने इंजन को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार कर रही हैं। इसका साइड इफेक्ट ये भी हो रहा है कि कई मॉडल को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, कई को नए इंजन से अपडेट किया जाएगा। इसका असर कारों की कीमतों पर भी हो रहा है। महिंद्रा भी अपनी SUVs को न्यू नॉर्म्स के हिसाब से तैयार कर रही है। कंपनी की स्कॉर्पियो क्लासिक S5 वैरिएंट की डिटेल लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है। लीक डॉक्यूमेंट के मुताबिक, कंपनी ने S5 और S11 ट्रिम्स में सीटिंग ऑप्शन को भी बढ़ाया है। यानी इन्हें 7-सीटर और 9-सीटर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

स्कॉर्पियो क्लासिक के 7 वैरिएंट आएंगे
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का जो डॉक्यूमेंट सामने आया है उसके मुताबिक इसमें कुल 7 वैरिएंट आएंगे। इसमें क्लासिक S MT 9-सीटर, S11 MT 7-सीटर, S11 MT 9-सीटर, S11 MT 7-सीटर CC, S5 MT 7-सीटर, S5 MT 9-सीटर और S5 MT 7-सीटर CC शामिल हैं। इससे पहले सिर्फ बेस-स्पेक S वैरिएंट में 9-सीटर ऑप्शन मिलता था। 9-सीटर वैरिएंट की सेकेंड रो में बेंच सीट और पीछे की तरफ 2×2 साइड फेसिंग बेंच सीट होगी। स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप-स्पेक S11 वैरिएंट में सेकंड-रो कैप्टन सीट का ऑप्शन मिलेगा।

S5 वैरिएंट के फीचर्स
नए S5 वैरिएंट की बात करें तो इसमें बॉडी कलर्ड बंपर, कवर्स के साथ स्टील व्हील्स, सेंट्रल लॉकिंग, ऑडियो सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रियर वॉश और वाइप, फ्रंट आर्म रेस्ट और फॉक्स लेदर स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स हटाए जा सकते हैं। नए S5 वैरिएंट में सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, कोलैप्सिबल स्टीयरिंग, इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट शामिल किए जाएंगे।

इंजन में नहीं होगा बदलाव
स्कॉर्पियो क्लासिक में नया मिड-स्पेक S5 वैरिएंट जोड़ने का उद्देश्य मौजूदा S और S11 वैरिएंट के बीच कीमत के अंतर को कम करना भी हो सकता है। अभी S वैरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपए और S11 की कीमत 16.14 लाख रुपए है। माना जा रहा है कि इंजन नए नॉर्म्स के हिसाब से रहेगा, लेकिन इसके परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2 लीटर डीजल मोटर द्वारा ऑपरेट होती है जो मैक्सिमम 130 hp का पावर और 300 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।