Dengue Fever: डेंगू से हुए बुखार में दिखने लगते हैं शरीर में ये लक्षण. इस तरह से करें पहचान

दिल्ली और आसपास के शहरों में झमाझम बारिश से खूब पानी भरा। घरों और सड़कों पर पानी भरने के साथ ही अब पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। हैजा, पेचिश और इंफेक्शन के साथ खतरनाक बीमारी डेंगू ने फैलना शुरू कर दिया है। पानी में पनप रहे डेंगू के मच्छर लोगों को काट रहे हैं। ऐसे में अगर किसी को बुखार हुआ है तो समय रहते डेंगू की जांच जरूरी है। क्योंकि डेंगू होने पर शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरने लगती है। जिसकी वजह से इंसान की मौत हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि डेंगू के बुखार के लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए। बुखार में मरीज के शरीर पर इस तरह के लक्षण दिखें तो हो जाएं अलर्ट।
हाई फीवर
आमतौर पर बुखार जब डेंगू की वजह से होता है तो इसमे शरीर का तापमान बहुत ज्यादा हो जाता है। 104 डिग्री और इससे भी ज्यादा बॉडी का तापमान डेंगू के बुखार की निशानी है।
सिर में दर्द
बुखार के साथ ही सिर में हो रहा दर्द डेंगू के बुखार का लक्षण है। खासतौर पर आंखों के आसपास और पीछे के हिस्से में हो रहा दर्द डेंगू की वजह से हो सकता है।
आंखों में तकलीफ
डेंगू की वजह से कुछ लोगों को आंखों में दर्द की समस्या होने लगती है। जिसकी वजह से उन्हें आंखों को मूव करने में दर्द होता है।
शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों में दर्द
बुखार के अलावा पूरे शरीर के मसल्स और ज्वाइंट्स में दर्द होने लगता है।